श्रेयस अय्यर शुभमन गिल
भारत और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में आज आमने सामने होंगी। इस मैच में सभी की निगाहें भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर टिकी होंगी। इस मैच में टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स के पास आज इतिहास रचने का मौका होगा। जिसमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे कुछ स्टार प्लेयर्स का नाम शामिल है। अगर ये बल्लेबाज आज शतक लगाते हैं तो उनका नाम एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया है। इसमें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन, महान बल्लेबाज शिखर धवन और पूर्व् मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का नाम शामिल है। इस मैच में अगर शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर में से कोई एक शतक लगाता है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म
शुभमन गिल का हालिया फॉर्म इस वाक्त काफी शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए वनडे मैच में उन्होंने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 60 रन बनाए थे। वहीं तीसरे वनडे में भी उन्होंने 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनके हालिया फॉर्म को देखकर ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि, वो आज के मैच में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। वहीं अगर श्रेयस अय्यर की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों में से दो मुक़ाबलों में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। उन तीन मैचों में अय्यर ने पहले मैच में 59, दूसरे मैच में 44 और तीसरे मैच में 78 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें
IND vs BAN मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम, क्या बारिश करेगी मैच का मजा खराब, पढ़ें वेदर रिपोर्ट
बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
Latest Cricket News