Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशहजीरा थाना क्षेत्र का मामला: हवाई फायरिंग करने वाला पकड़ा, 22...

हजीरा थाना क्षेत्र का मामला: हवाई फायरिंग करने वाला पकड़ा, 22 की उम्र में 26 से ज्यादा मुकदमे – Gwalior News



हजीरा थाना क्षेत्र में फा​यरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने कट्टा और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जिसकी जांच करने पर आरोपी लिस्टेड गुंडा निकला है। पकड़े गए बदमाश कांच मिल निवासी 22 साल का राहुल शर्मा है। जिस पर अलग-अलग थानों में 26 से ज्यादा

.

जिसमें उसने बताया कि 8 फरवरी को रात करीब 12.30 बजे कांचमिल हजीरा निवासी राहुल शर्मा अपने साथियों के साथ फरियादी पर 2 फायर कर दिए।

इस मामले की जांच में जुटी हजीरा पुलिस को जेसी मिल गेट के पास पुराने खंडहर के पास से आरोपी को कट्टा समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी थाना हजीरा का लिस्टेड गुंडा है। इस पर थाना हजीरा में 22, थाना ग्वालियर में 3 और पड़ाव में 1 केस दर्ज है।

गौरतलब है कि यह वही राहुल शर्मा है, जो इंदरगंज में पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस को धक्का देकर एवं अभद्रता करके भाग गया था। यह मामला भी पुलिस पंजीबद्ध कर लिया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular