Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeझारखंडतीन अर्थियां एक साथ उठीं, हादसे में 7 की मौत: कुंभ...

तीन अर्थियां एक साथ उठीं, हादसे में 7 की मौत: कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त, आज हुआ अंतिम संस्कार – Hazaribagh News


हजारीबाग के कनसार में एक साथ निकली तीन अर्थी।

सड़क हादसे के शिकार हजारीबाग निवासी 7 लोगों के शव का शनिवार को अलग-अलग समय पर अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से कटकमसांडी प्रखंड के पिता-पुत्र की अर्थी एक साथ उठी। कुछ देर बाद पड़ोसी मतिया देवी का शव भी निकाला गया। तीनों शव एक साथ श्मशान घाट लाए गए।

.

वहीं, बाकी हजारीबाग के नवादा निवासी मृतकों के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। सभी कुंभ स्नान से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी 20 फरवरी को जौनपुर (यूपी) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। गाड़ी में हजारीबाग के 10 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई। जबकि तीन का इलाज चल रहा है।

मृतकों के घर पर जुटी लोगों की भीड़।

मृतकों में कनसार के रंजीत यादव, आयुष यादव और मतिया देवी और नवादा की केसिया देवी, बढ़कागांव की बेबी देवी, सिलवार के पवन यादव और सलगांवा के चालक नितीश राणा शामिल हैं। सभी लोग 16 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए हजारीबाग से प्रयागराज रवाना हुए थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular