पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एएमयू छात्र की मौत का कारण आत्महत्या आया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एमए के छात्र ने आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हैंगिंग (फंदे से लटकने से मौत) आया है। जिसके बाद उसकी मौत के कारण स्पष्ट हो गए हैं। वहीं छात्र के कमरे से मिले सुसाइट नोट की भी जांच की जा रही है
.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने छात्र के परिजनों को शव सौंप दिया था। जिसके बाद उसके भाई शव लेकर शनिवार को ही लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए थे। वहीं शनिवार शाम को चिकित्सकों ने यह रिपोर्ट पुलिस और उच्च अधिकारियों को सौंप दी। जिससे कि कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।
तीन डॉक्टरों ने किया था पोस्टमार्टम
एएमयू के एमए प्रथम वर्ष का छात्र मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद जाहिद मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला था। शुक्रवार सुबह एएमयू के आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में उसका शव हॉस्टल में फंदे से लटका हुआ मिला था। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था और परिजनों को सूचना दी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर अलीगढ़ पहुंचे छात्र के भाइयों ने पहले हत्या का आरोप लगाया था और पोस्टमार्टम से इनकार कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर वह माने थे। जिसके बाद तीन डॉक्टरों के पैनल ने छात्र का पोस्टमार्टम किया था। फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पीएम रिपोर्ट में छात्र के शरीर में किसी तरह की चोंट, खरोंज या इस जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं।
परिजनों ने नहीं दी है कोई तहरीर
मृतक छात्र के भाई पहले हत्या का आरोप लगा रहे थे। लेकिन बाद में शव लेकर चुपचाप वापस चले गए। उनकी ओर से पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत या लिखित तहरीर नहीं दी गई है। जिसके बाद पुलिस अपने स्तर पर ही जांच करने में जुटी हुई है।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। उनकी तरफ से कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं प्राप्त हुई है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।