Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारबेतिया में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग: 25...

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग: 25 लाख का सामान जला, मकान भी क्षतिग्रस्त; दो घंटे में पाया काबू – Bettiah (West Champaran) News


बेतिया में मैनाटाड़ बाजार स्थित एक जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया और पास का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

.

सकरौल गांव निवासी दीना शाह की जनरल स्टोर में शनिवार देर रात को यह घटना हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर मैनाटाड़ सर्किल इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, अंचल अधिकारी आशीष आनंद और पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पहुंचे। जबकि चार थाने से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

25 लाख रुपए की कॉस्मेटिक सामग्री राख

स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक दीनानाथ साह के अनुसार, करीब 25 लाख रुपए की कॉस्मेटिक सामग्री सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

अंचल अधिकारी आशीष आनंद ने कहा कि पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular