बेटे को दूल्हा बना देखने की हसरत थी। घर में शहनाई बजने वाली थी। दिल में समधी मिलन की चाहत थी, लेकिन उससे पहले अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया। ये दर्द है बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के परिजनों की। रविवार रात को छोटे बेटे राहुल का छेक
.
मुन्ना बाबा की हत्या में तीन अपराधी शामिल थे। तीनाें की पहचान हाे गई है। उनमें से एक उनका पड़ोसी है। उससे मुन्ना का कुछ दिनाें पहले विवाद हुआ था। तीनाें फरार हैं। मुन्ना बाबा राेजाना सुबह टहलने जाते थे। अपराधियों की इसकी जानकारी थी। उनका माेबाइल अपराधी ले गए। अन्य दाे अपराधी भी पटना सिटी के हैं।मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। श्याम सुंदर पटना सिटी चौक के नगर मंडल अध्यक्ष थे। इसके अलावा पूजा पाठ का काम करते थे।मुत्रा बाबा की हत्या के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। माले के नेताओं ने भी प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने नई सड़क के पास टायर फूंक आगजनी की। करीब आधा घंटा तक सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ हंगामा, प्रदर्शन करने के साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
मुन्ना बाबा की हत्या में तीन अपराधी शामिल थे। की पहचान हाे गई है। उनमें से एक उनका पड़ोसी है। उससे मुन्ना का कुछ दिनाें पहले विवाद हुआ था। फरार हैं।
एक घंटे बाद जब नहीं लौटे तो कॉल किया
बेटे राहुल ने बताया कि समधी भोला शर्मा को पटना जंक्शन ट्रेन पकड़ने के लिए जाना था। इसलिए पापा सुबह में घर से निकल कर ऑटो लाने गए थे। करीब घंटा के बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे तब बहन आंकाक्षा ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। कॉल नहीं उठाने पर मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि पिता खून से लथपथ सड़क पर गिरे पड़े हैं। उन्हें एनएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे का कहना है, कि अपराधियों ने मोबाइल ही झपटा है, गले में वह चांदी का चेन पहनते थे। घटना के काफी देर तक मोबाइल पर रिंग लगातार हो रहा था। बेटे के अनुसार, पापा या परिवार का किसी से विवाद नहीं था। बड़े बेटे रवि शर्मा ने बताया कि पिता जी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पिताजी काफी सीधे-साधे थे। पूजा-पाठ कराते थे। उनका दुश्मन कौन हो सकता है।
चेन स्नेचिंग का मामला नहीं है
इधर, ग्रामीण एसपी रौशन कुमार का कहना है कि फुटेज देखने के बाद स्पष्ट हो गया है कि ये चेन स्नेचिंग का मामला नहीं है। मृतक का मोबाइल भी गायब, जिसकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि श्याम सुंदर जहां बैठे हैं, अपराधी वहीं पहुंचते हैं। टारगेट उनके पास ही गाड़ी आकर रूकती है।
कुछ सेकंड के लिए दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है। उसके बाद गोली चलती है। स्नेचिंग का मामला बिल्कुल भी नहीं है। छानबीन चल रही है, उसके बाद ही मामले का खुलासा होगा। परिवार से भी बातचीत कर रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद
सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि श्याम सुंदर सड़क किनारे बैठे हुए हैं। एक बाइक से 3 अपराधी पहुंचते हैं। एक बाइक से उतरता है और सिर में गोली मारता है। दूसरा चाकू से हमला करने लगता है। इसके बाद तीनों एक बाइक से भाग निकलते हैं।
वहीं श्याम सुंदर के तीन बच्चों में दो बेटा और एक बेटी है। बड़ा बेटा रवि शर्मा (32) प्राइवेट अकाउंटेंट का काम करता है, ,जबकि छोटा बेटा राहुल कुमार(30) प्राइवेट जॉब करता है। मुन्ना शर्मा की एक बेटी आकांक्षा शर्मा (25) की पिछले साल शादी हुई थी। अपने छोटे बेटे की शादी इसी वर्ष धूमधाम से करना चाहते थे।