अखिलेश कुमार सोनी | अमेठी जिला1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करोड़ों की जमीन 13 लाख रुपए में लिखवाई।
अमेठी के मानसिक रूप से बीमार चल रहे बुजुर्ग से गोरखपुर में तैनात एक लेखपाल ने करोड़ों की जमीन मात्र 13 लाख 54 हजार रुपए में अपने नाम करवा ली। अमेठी तहसील के परितोष मानिक गांव के 68 वर्षीय ओम प्रकाश की टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 0.1410 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन पर एक कमरा भी बना हुआ है। लेखपाल धनंजय मिश्र की ससुराल पास के गांव सरूवावा में है। वह सुल्तानपुर जिले के अलीगंज का रहने वाला है।

कार्रवाई के लिए पोस्टर लिखकर किया प्रदर्शन।
परिजनों का आरोप है कि धनंजय ने बुजुर्ग को शराब पिलाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। जब परिवार को इस बात की जानकारी हुई और उन्होंने जमीन वापस करने की मांग की, तो लेखपाल ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दीं। वह खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

परिवार ने लगाई न्याय की गुहार।
न्याय की मांग को लेकर बुजुर्ग के बेटे, बहू, नाती-नातिन गले में तख्ती लटकाकर सीओ तहसील पहुंचे। वे कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। परिवार की मांग है कि लेखपाल पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी जमीन वापस दिलाई जाए। परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की भी मांग की है।