Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सविराट कोहली का बड़ा कारनामा, दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री, ऐसा...

विराट कोहली का बड़ा कारनामा, दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री, ऐसा करने वाले इकलौते एक्टिव प्लेयर – India TV Hindi


Image Source : GETTY
विराट कोहली

Virat Kohli Most ODI match for India: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। आज दोनों टीमों की नजरें जीत के साथ ग्रुप में टॉप पर फिनिश करने की है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी गई है। वरुण पहली बार ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए वनडे मैच खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था।

वरुण चक्रवर्ती के पास आज के मैच में कमाल करने का मौका होगा। इस बीच प्लेइंग इलेवन के ऐलान के साथ ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। विराट कोहली आज अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं। इस तरह वह वनडे में 300 मैच खेलने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारत की ओर से सिर्फ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने 300 वनडे मैच खेले थे। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अपना 300वां वनडे मैच खेलने वाले 5वें भारतीय प्लेयर हैं। सिर्फ धोनी और गांगुली ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतर अपना 300वां वनडे मैच खेला था। 

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी 

  • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच

  • महेंद्र सिंह धोनी- 350 मैच

  • राहुल द्रविड़- 344 मैच

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच

  • सौरव गांगुली- 311 मैच

  • युवराज सिंह- 304 मैच

  • विराट कोहली- 300 मैच

विराट कोहली इकलौते एक्टिव ऐसे प्लेयर हैं, जिनके नाम 300 वनडे मैच दर्ज हो गए हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं हैं। वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एक्टिव प्लेयर्स में मुश्फिकुर रहीम दूसरे स्थान पर जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं। मुश्फिकुर रहीम ने 274 वनडे मैच बांग्लादेश के लिए खेले हैं जबकि रोहित शर्मा आज अपना 271वां वनडे मैच खेल रहे हैं। 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एक्टिव प्लेयर्स

  • विराट कोहली (भारत)- 300

  • मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)- 274

  • रोहित शर्मा (भारत)- 271

  • महमूदुल्लाह (बांग्लादेश)- 239

  • रवींद्र जडेजा (भारत)- 202 

विराट कोहली ने भारत के लिए 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में अब तक 58.20 के औसत से 14085 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली महान सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने से कोहली सिर्फ 150 रन दूर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ही किंग कोहली श्रीलंकाई दिग्गज को पीछे छोड़ सकते हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किस टीम का किससे होगा मुकाबला? बन रहे ये सारे समीकरण

रोहित शर्मा के नाम होगा महाकीर्तिमानऐसा करते ही एबी डिविलियर्स छूट जाएंगे पीछे

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular