Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारनालंदा में 15 मार्च से होगा खेल क्विज प्रतियोगिता: बिहार राज्य...

नालंदा में 15 मार्च से होगा खेल क्विज प्रतियोगिता: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण कर रहा आयोजन, 15 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं स्टूडेंट्स – Nalanda News



15 मार्च से होगी खेल क्विज प्रतियोगिता।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने राज्य के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक खेल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इच्छुक विद्यार्थी 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रन शंकरन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा की सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता का विवरण

प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी-:

प्रथम चरण : जिला स्तरीय प्रतियोगिता

द्वितीय चरण : प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता

तृतीय चरण : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

पहला राउंड 15 मार्च, दूसरा राउंड 16 मार्च, तीसरा राउंड 22 मार्च और चौथा राउंड 23 मार्च को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। प्रमंडल स्तर पर 28 से 6 अप्रैल तक ऑफलाइन प्रतियोगिता होगी, जबकि 14 अप्रैल को पटना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

क्विज का स्वरूप

क्विज में सामान्य खेल ज्ञान, नियम, खेलों के इतिहास, स्थानीय खेल और खिलाड़ियों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रत्येक दल में अधिकतम दो सदस्य होंगे।

नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने कहा की “खेल क्विज प्रतियोगिता होने से विद्यार्थियों के बीच खेल की भावना विकसित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने से खेल में प्रतिभा निखारने का बेहतर मौका मिल सकेगा।”

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

इच्छुक विद्यार्थी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की वेबसाइट पर 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। डीईओ और माध्यमिक व समग्र शिक्षा डीपीओ के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया है।

प्रतियोगिता में प्रथम विजेताओं को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक राउंड में गति और सटीकता के आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिए जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular