Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeराज्य-शहरजबलपुर में अतिक्रमण हटाने का विरोध: शताब्दीपुरम की झुग्गियां हटाने पर...

जबलपुर में अतिक्रमण हटाने का विरोध: शताब्दीपुरम की झुग्गियां हटाने पर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पुनर्वास की मांग – Jabalpur News



झुग्गीवासियों के साथ कांग्रेस ने कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा है।

जबलपुर के विजयनगर स्थित शताब्दीपुरम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है। झुग्गीवासियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्टर को एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें बताया है कि शताब्दीपुरम में कई परिवार लंबे समय से रह रहे हैं

.

जिसके कारण अब ये परिवार बेघर हो गए हैं। ये सभी दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। कांग्रेस का कहना है कि जिस जमीन से झुग्गियां हटाई जा रही हैं, वह जेडीए की नहीं बल्कि नजूल की भूमि है।

कांग्रेस ने जेडीए की इस कार्रवाई को तुगलकी फरमान करार दिया है। पार्टी की मांग है कि इन परिवारों का उचित पुनर्वास किया जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर प्रभावित परिवारों का पुनर्वास नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय और नजूल भूमि पर बनी अवैध झुग्गियों को हटाने का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में जेडीए ने शताब्दीपुरम की झुग्गियों को हटाने का निर्णय लिया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular