अजमतुल्लाह उमरजई और अक्षर पटेल
ICC ODI Rankings: टीम इंडिया ने 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंद और बल्ले से योगदान दे रहे अक्षर पटेल को ICC वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। अक्षर पटेल ने ऑलराउंडरों की ICC वनडे रैंकिंग में 17 पायदान की लंबी छलांग लगा दी है और 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 1 विकेट लेने के अलावा 27 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 1 विकेट लेने के अलावा 42 रनों की पारी खेली थी।
ICC की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई सभी को चौंकाते हुए वनडे में नंबर- 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा को पछाड़ते हुए शीर्ष पर कब्जा किया। अजमतुल्लाह उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था। साथ ही बल्ले से 41 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार 61 रनों की पारी खेली थी।
टॉप-10 में एकमात्र भारतीय ऑलराउंडर
बांग्लादेश के मेहसी हसन मिराज ऑलराउंडरों की वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। राशिद खान एक स्थान लुढ़कते हुए छठे स्थान पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 7वें स्थान पर बरकरार हैं। स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन 8वें स्थान पर काबिज हैं। टॉप-10 वनडे ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा एकमात्र भारतीय हैं। जडेजा 9वें पायदान पर हैं। 10वें स्थान पर नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस हैं।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस फाइनल के बाद रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम फाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम कौन बनती है। दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी। दोनों में से कोई एक टीम फाइनल का टिकट हासिल करने में कामयाब होगी।
यह भी पढ़ें:
सचिन-गांगुली को पछाड़ विराट कोहली ने की युवराज सिंह के महाकीर्तिमान की बराबरी, किसी को पता भी नहीं चला
SA vs NZ सेमीफाइनल मैच से पहले आई बड़ी खबर, धाकड़ खिलाड़ी हुआ फिट
Latest Cricket News