Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरअमेरिका का सपना दिखा ठगे 2.15 करोड़: 17 लोगों ने दी...

अमेरिका का सपना दिखा ठगे 2.15 करोड़: 17 लोगों ने दी चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत, मनप्रीत खुराना मास्टरमाइंड – Chandigarh News



चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-36 थाना में एक मामला दर्ज किया है, जिसमें अमेरिका भेजने के नाम पर 17 लोगों से करीब 2 करोड़ 15 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायतकर्ता जसप्रीत और हरदी

.

एक तरफ फर्जी इमिग्रेशन एजेंट भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर उनकी मेहनत की कमाई लूट रहे हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका ने अवैध तरीके से वहां पहुंचे भारतीयों को वापस भेज रहा है।

फोन उठाना किया बंद

शिकायतकर्ता जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इसी तरह 17 लोगों से संपर्क कर उन्हें अमेरिका भेजने का झांसा दिया और उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, पैसे लेने के बाद मनप्रीत उन्हें लगातार टालता रहा और फिर कुछ समय बाद फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित जब सेक्टर-35 स्थित उसके घर पहुंचे तो वह वहां भी नहीं मिला।

धार्मिक संस्था का बताया मेंबर

आरोपी मनप्रीत ने लोगों को बताया कि वह धार्मिक संस्था सोसायटी का मेंबर है, जिस कारण लोगों को लगा कि यह धार्मिक इंसान है और धोखा नहीं करेगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि आरोपी ने पैसे ठगने के लिए उनसे झूठ बोला था। अब पुलिस शिकायतकर्ताओं द्वारा बताए गए आरोपी के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी का पता लगा रही है।

इन धाराओं में केस दर्ज

सेक्टर-36 थाना में धारा 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) BNS और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular