लोक अदालत में मामलों की सुनवाई का फोटो।
कपूरथला के जुडीशियल कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में रिकॉर्ड 8227 मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान 8 करोड़ 3 लाख 41 हजार 923 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया। लोक अदालत के सफल आयोजन से सैकड़ों लोगों को त्वरित न्याय मिला और उन
.
14 बेंचों ने किया मामलों का निपटारा
जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सेक्रेटरी जज राजवंत कौर ने जानकारी दी कि जिलेभर में कुल 14 बेंच स्थापित की गई थीं। इनमें कपूरथला में 8, फगवाड़ा में 3, सुल्तानपुर लोधी में 2 और भुलत्थ में 1 बेंच शामिल रही।
लोक अदालत में पारिवारिक विवाद, बच्चों की कस्टडी, आर्थिक लेन-देन, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, बिजली-पानी बिल, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण और धारा 138 से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
लोक अदालत में दोनों पक्षों की होती है जीत
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ने लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अदालत जनहित में आयोजित की जाती है, जिससे आम नागरिकों को बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के जल्द समाधान मिल सके। एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि लोक अदालत में हुए समझौतों की अपील नहीं की जा सकती, जिससे दोनों पक्षों को त्वरित और स्थायी समाधान मिलता है।
जनता को हुआ लाभ
जज राजवंत कौर ने कहा कि लोक अदालत का आयोजन लोगों के समय और धन की बचत के लिए किया जाता है। इस बार भी बड़ी संख्या में मामलों का निपटारा कर इसे सफल बनाया गया। भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को न्याय मिल सके।