औरंगाबाद पुलिस ने होली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 916.5 लीटर देसी शराब बरामद की। इस दौरान 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
.
पकड़े गए आरोपियों में रफीगंज के नैकी गांव से बिदल चौधरी, मदनपुर के चरैया गांव से मनीष कुमार और इगुनिया टांड से रामोदम भुइयां शामिल हैं। फेसर थाना क्षेत्र के नेमधारी बिगहा से श्री राम, गया जिले के आमस बाजार से रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कसमा के चन्द्राही से नितीश कुमार, ढ़िबरा के बरंडा गांव से बंटी कुमार और विमल भुइयां तथा फेसर थाना क्षेत्र के पटोई गांव से धर्मवीर कुमार को पकड़ा गया।
कसमा पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्राही गांव से 420 लीटर महुआ देसी शराब बरामद की। यह शराब भूंसे में छिपाकर रखी गई थी। इस मामले में नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके अतिरिक्त सरावक मोड़ के पास से 126 लीटर महुआ देसी शराब और एक बाइक भी जब्त की गई।
थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा। चंद्राही गांव से बरामद शराब 5-5 लीटर के 84 पॉलीथिन में भरी हुई थी।
बारुण पुलिस ने तीन महिला कारोबारी को किया गिरफ्तार
इधर बारुण थाना की पुलिस ने सोन नगर भुइयां टोली में छापमारी कर भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब के साथ तीन महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में उक्त मोहल्ला निवासी मनीषा देवी, प्रभा देवी व बिंदु देवी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से अंग्रेजी शराब ,फ्रूटी, रॉयल स्टेज, बीयर व महुआ शराब कुल 49.61 लीटर शराब जब्त किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि होली में बिक्री के लिए शराब स्टॉक की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जब्त किया गया है।
नक्सलियों के गढ़ में संचालित चार अवैध भट्टी को किया गया थामदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के नक्सलियों के गढ़ रहे पीतम्बरा पहाड़ में शराब कारोबारी द्वारा संचालित चार अवैध भट्टी को ध्वस्त किया गया है। जवानों ने आठ हजार लीटर जावा महुआ तथा शराब बनाने में लगे उपकरणों को पुलिस ने मौके पर ही विनष्ट कर दिया है।जबकि चुलाई गई महुआ शराब 185 लीटर जब्त कर थाना लाया गया है।
अपर थाना अध्यक्ष सूर्यवंश सिंह के नेतृत्व में एसआई कन्हैया सिंह पुलिस जवानों के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया। हालांकि शराब कारोबारी पुलिस की आने की भनक लगते ही शराब भट्ठी और शराब छोड़ भाग निकले। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर शराब मुक्त अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया है। जिसमें सफलता मिली है।थाना में अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।