रोहित शर्मा
टीम इंडिया ने एक और आईसीसी खिताब जीतने में कामयाबी हासिल कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता है। अगर सही मायनों में देखा जाए तो रोहित शर्मा ही आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे बड़े हीरो हैं। वे आईसीसी के पिछले तीन टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच हारे हैं। इससे पता चलता हैं कि रोहित शर्मा कितनी कमाल की कप्तानी कर रहे हैं। एक मैच में जो हार मिली थी, उसकी टीम अभी तक है, लेकिन इसके बाद दो टूर्नामेंट में मिली जीत ने इसे कुछ कम जरूर किया है।
टीम इंडिया ने लिमिटेड ओवर आईसीसी टूर्नामेंट में 23 में से 22 मैच जीते
अगर लिमिटेड ओवर यानी वनडे और टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो रोहित शर्मा कमाल कर रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 से लेकर अब तक भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 23 मुकाबले खेले हैं, इसमें से भारत ने 22 में जीत दर्ज की है। केवल एक ही मैच हारी है। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल तक लगातार 10 मैच जीते थे। इसके जब फाइनल की बारी आई तो 11वां मैच हार गए थे। दरअसल यही सबसे अहम मुकाबला था। इसके बाद जब साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप आया तो उसमें भी टीम इंडिया ने बिना कोई भी मैच हारे फाइनल तक का सफर किया था। इसके बाद आखिरी यानी फाइनल की बाधा भी पार की और खिताब जीत लिया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में हराया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले टीम इंडिया ने किए अपने नाम
इसके बाद जब बारी चैंपियंस ट्रॉफी की आई तो यहां भी भारत ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। बांग्लादेश को पहले मैच में पीटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई। इसके बाद आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को भी हरा दिया। असली खेल तो तब शुरू हुआ, जब सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री मारी। फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ, जो भारत के लिए खतरा थी। लेकिन रोहित शर्मा ने इस बार कोई भी गलती नहीं की और एक और आईसीसी खिताब भारत को जिता ही दिया। अब तक भारत तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है। ये पहली बार हुआ है, जब भारत ने लगातार दो साल में दो आईसीसी के खिताब अपने नाम किए हों। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत ली।
Latest Cricket News