Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeविदेशभगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द: पीएम जोथम ने...

भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द: पीएम जोथम ने पासपोर्ट कैंसिल करने का आदेश दिया


पोर्ट विला3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमेन और भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द होगी। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने देश के नागरिकता आयोग ललित मोदी को जारी किए गए पासपोर्ट को रद्द करने का आदेश दिया है।

वानुअतु डेली पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला उन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिनमें ये दावा किया गया था कि ललिल मोदी भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई रिपोर्ट छपी थीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया कि इंटरपोल ने दो बार ललित मोदी के खिलाफ अलर्ट जारी करने के मना कर दिया था। इसके चलते उसका पासपोर्ट आवेदन को रिजेक्ट नहीं किया गया था। कार्यालय के मुताबिक उसकी बैकग्राउंड जांच के दौरान उसे किसी अपराध में दोषी नहीं पाया गया था।

भारत का पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया

वानुअतु की नागरिकता लेने के बाद ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था। विदेश मंत्रालय ने 7 मार्च को बताया था कि ललित ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट जमा किया था।

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि “ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता प्राप्त कर ली है। हम उनके खिलाफ मामला कानून के अनुसार आगे बढ़ाते रहेंगे।”

8 मार्च को X पोस्ट करते हुए ललित मोदी ने लिखा कि, “भारत की किसी भी अदालत में मेरे खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। यह सिर्फ मीडिया की कल्पना है। पंद्रह साल हो गए, लेकिन वे अब भी कहते हैं कि वे मेरे पीछे पड़े हैं।”

12 हजार करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक हैं ललित मोदी

ललित मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट है। मोदी इंटरप्राइजेज की कुल नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपए की है। कंपनी एग्रो, टोबैको, पान मसाला, माउथ फ्रेशनर, कन्फेक्शनरी, रिटेल, एजुकेशन, कॉस्मेटिक, एंटरटेनमेंट और रेस्तरां का बिजनेस करती है।

भारत के अलावा मोदी इंटरप्राइजेज का कारोबार मिडिल ईस्ट, वेस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट एशिया, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका तक फैला है।

वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ललित मोदी की कुल संपत्ति 4.5 हजार करोड़ रुपए की है। ललित मोदी के पास तीन फेरारी हैं जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular