कल सुबह होने वाली काउंटीग को लेकर दिशा निर्देश देते डीसी उत्तम सिंह।
हरियाणा में करनाल नगर निकाय चुनाव की मतगणना कल यानी 12 मार्च को होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ईवीएम मशीनों को पुलिस के कड़े पहरे में स्ट्रांग रूम
.
राजनीतिक दल और उम्मीदवार सीसीटीवी कैमरों के जरिए ईवीएम पर नजर रख सकते हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। ईवीएम खुलने से एक घंटा पहले ही प्रत्याशियों के एजेंटों को काउंटिंग हाल में प्रवेश मिलेगा।
मतगणना के लिए टेबलों का निर्धारण
मतगणना केंद्रों पर टेबलों की संख्या भी तय कर दी गई है। करनाल नगर निगम में 30 टेबल लगेंगी। इंद्री नगर पालिका में 7 टेबल, नीलोखेड़ी नगर पालिका में 14 टेबल, असंध नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव में 11 टेबल और तरावड़ी नगर पालिका वार्ड नंबर 5 के उपचुनाव में 1 टेबल लगाई जाएगी।
करनाल जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते डीसी उत्तम सिंह।
मतगणना केंद्र तय, सभी आवश्यक इंतजाम पूरे
करनाल नगर निगम की मतगणना पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल में होगी। नीलोखेड़ी नगर पालिका की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीलोखेड़ी में होगी। इसी तरह, इंद्री नगर पालिका के लिए मतगणना खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इंद्री कार्यालय में होगी। असंध नगर पालिका की मतगणना खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी असंध कार्यालय में होगी।
काउंटिंग स्टाफ का द्वितीय रेंडमाइजेशन पूरा
मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लघु सचिवालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में काउंटिंग स्टाफ का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे। बैठक में सभी एआरओ और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की फोटो कॉपी सौंपी गई।