Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeमध्य प्रदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 30 सैनिक मारे गए;...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 30 सैनिक मारे गए; केजरीवाल पर FIR के आदेश; अब सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, स्पेस X-एयरटेल में डील – Madhya Pradesh News


.

कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से रही, यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन हाईजैक कर ली। एक खबर दिल्ली कोर्ट के आदेश की रही, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सरकारी पैसे के गलत इस्तेमाल के आरोप में FIR दर्ज करने का आदेश हुआ है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. देश का अंग्रेजी नाम INDIA से बदलकर भारत या हिंदुस्तान करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
  2. AAP नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने याचिका लगाई है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. बलूच आर्मी ने पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की, 30 सैनिक मारे; सरकार को अल्टीमेटम- बलूच कैदियों को रिहा करें

जाफर एक्सप्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ट्रेन को बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हाईजैक किया गया है।

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर बोलान में हमला हुआ। BLA ने 214 पैसेंजर्स को बंधक बनाने और 30 सैनिकों की हत्या की बात कही है। BLA ने अपने लड़ाकों के रिहाई के बदले इन बंधकों की अदला-बदली करने के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कोई मिलिट्री ऑपरेशन होने पर सभी बंधकों को मारने की धमकी दी है।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी क्या है: BLA पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत का उग्रवादी समूह है। यह अलग मुल्क की मांग को लेकर लगातार हमले करता रहता है। बलूचिस्तान में कई लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद वे एक आजाद देश के तौर पर रहना चाहते थे, लेकिन उनकी मर्जी के बिना उन्हें पाकिस्तान में शामिल कर दिया गया था। पाकिस्तान ने BLA को 2007 में आतंकी संगठनों की लिस्ट में डाला। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. राज्यसभा में खड़गे के बयान पर हंगामा, डिप्टी चेयरमैन ने बोलने से रोका तो कहा- हम ठीक से ठोकेंगे

बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा हुआ। डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने दिग्विजय सिंह को बोलने के लिए कहा था, लेकिन खड़गे बीच में अपनी बात रखने लगे। इस पर डिप्टी चेयरमैन ने उन्हें टोका। जिसके बाद खड़गे ने कहा-

QuoteImage

हम बोलने के लिए तैयार भी किए हैं और आपको क्या-क्या ठोकना है हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे।

QuoteImage

नड्डा की आपत्ति के बाद खड़गे ने खेद जताया: खड़गे के बयान पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा ने कहा, ‘नेता विपक्ष की ओर से आसन के लिए इस तरह की भाषा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’ इस पर खड़गे ने कहा, ‘मैंने आसन के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। अगर आपको मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने ठोको शब्द का इस्तेमाल सरकार की नीतियों के लिए किया है। मैं सरकार से माफी नहीं मांगूंगा।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के; मेघालय का बर्नीहाट टॉप, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल स्विस एयर क्वालिटी कंपनी IQ एयर ने पॉल्यूशन पर रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, 2024 में 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के थे। मेघालय का बर्नीहाट पॉल्यूशन में टॉप पर है, जबकि दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी है। दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में भारत 5वें नंबर पर है। पहले, दूसरे पर चाड और बांग्लादेश है।

एक साल में दो पायदान नीचे आए: 2023 में भारत सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर था। 2024 में हम पहले से 2 स्थान नीचे आए हैं। यानी भारत में प्रदूषण को लेकर थोड़ा सुधार हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में PM 2.5 के स्तर में 7% की गिरावट हुई। PM 2.5 हवा में मौजूद 2.5 माइक्रॉन से छोटे सूक्ष्म प्रदूषण कणों होते हैं। इनसे सांस लेने में तकलीफ, दिल की बीमारी और यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. केजरीवाल पर FIR दर्ज करने का आदेश; प्रचार के लिए सरकारी पैसे के इस्तेमाल का आरोप दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर FIR के आदेश दिए हैं। केजरीवाल पर होर्डिंग्स लगवाने में जनता के पैसे के दुरुपयोग का आरोप है। कोर्ट ने 18 मार्च तक दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल केजरीवाल पर शराब घोटाला केस में ED और CBI की ओर से FIR दर्ज है। वो दोनों ही मामलों में जमानत पर हैं।

6 साल पहले याचिका लगाई थी: मामले में 2019 में याचिका लगाई गई थी, तब निचली अदालत ने FIR का आदेश देने से इनकार कर दिया था। हालांकि जनवरी 2024 में डायरेक्टरेट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी ने AAP को नोटिस दिया था। इसमें राजनीतिक विज्ञापनों के लिए खर्च हुए सरकारी पैसे को ब्याज सहित वापस करने को कहा था। तब ये राशि ₹163.62 करोड़ थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. देश में सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, स्पेस X-एयरटेल में डील, जंगल-पहाड़ सब जगह चलेगा

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करेही। कंपनी ने इसके लिए इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ डील की है। समझौते के तहत, स्पेसएक्स और एयरटेल बिजनेसेस, शैक्षणिक संस्थानों और दूरदराज के क्षेत्रों में स्टारलिंक सर्विसेस देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

स्टारलिंक के पास सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क: स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट देता है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट का दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आसानी से हो सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. 13 साल की रेप पीड़ित 7 महीने की प्रेग्नेंट; राजस्थान हाईकोर्ट ने अबॉर्शन को मंजूरी दी राजस्थान हाईकोर्ट ने 13 साल की रेप पीड़ित को 27 हफ्ते 6 दिन (7 महीने) की प्रेग्नेंसी में अबॉर्ट कराने की अनुमति दी है। अदालत ने कहा, ‘अगर पीड़ित को डिलीवरी के लिए मजबूर किया गया तो उसे जीवनभर तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। इसमें बच्चे के भरण-पोषण से लेकर अन्य मुद्दे भी शामिल हैं।’

प्रेग्नेंसी अबॉर्शन का नियम क्या कहता है: मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट के तहत, किसी भी शादीशुदा महिला, रेप विक्टिम, दिव्यांग महिला और नाबालिग लड़की को 24 हफ्ते तक की प्रेग्नेंसी अबॉर्ट करने की इजाजत दी जाती है। 24 हफ्ते से ज्यादा प्रेग्नेंसी होने पर मेडिकल बोर्ड की सलाह पर कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत लेनी पड़ती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. PM मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान मिलेगा; आज राष्ट्रीय समारोह में चीफ गेस्ट बनेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की। PM ने उन्हें गंगाजल और उनकी पत्नी को बनारसी साड़ी गिफ्ट दी। मोदी का स्वागत किया। मॉरीशस की महिलाओं ने पारंपरिक बिहारी गीत गाया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने उन्हें देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की। PM मोदी आज ‘मॉरीशस के 57वें नेशनल डे’ इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।

भारत के लिए क्यों खास है मॉरीशस: भारत से करीब 190 साल पहले एटलस नाम का जहाज 2 नवंबर 1834 को भारतीय मजदूरों को लेकर मॉरीशस पहुंचा था। 80% मजदूर बिहार से थे। फिलहाल मॉरीशस की 52% आबादी हिंदू हैं।

चीन ने हिंद महासागर में दबदबा बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के ग्वादर, श्रीलंका के हंबनटोटा से लेकर अफ्रीकी देशों में कई पोर्ट प्रोजेक्ट में पैसा लगाया है। इसके जवाब में भारत ने 2015 में सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन (सागर प्रोजेक्ट) शुरू किया था। इसी के तहत भारत ने मुंबई से 3,729 किमी दूर मॉरीशस के उत्तरी अगालेगा द्वीप पर मिलिट्री बेस के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: भारत बोला- टैरिफ कटौती पर अमेरिका को कोई कमिटमेंट नहीं: उनके दावे पर भरोसा नहीं कर सकते; ट्रम्प बोले थे भारत टैरिफ घटाने पर सहमत (पढ़ें पूरी खबर)
  2. एंटरटेनमेंट: एक्टर आमिर खान ने छुए इंदौर के पहलवान के पैर: बोले- आपसे मिलने पर एनर्जी आती है; फिल्म दंगल के लिए सिखाई थी कुश्ती (पढ़ें पूरी खबर)
  3. कंट्रोवर्सी: जादवपुर यूनिवर्सिटी में आजाद कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन की पेंटिंग: TMC बोली- पूरे कैंपस में ऐसी तस्वीरें, वामपंथी छात्र संगठनों का हाथ; FIR दर्ज (पढ़ें पूरी खबर)
  4. गोल्ड स्मगलिंग केस: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या का दोस्त अरेस्ट: DGP पिता पर मदद का आरोप, कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए (पढ़ें पूरी खबर)
  5. लैंड फॉर जॉब स्कैम: तेजप्रताप और हेमा को मिली जमानत: 50 हजार के मुचलके पर बेल; CBI ने 78 लोगों को बनाया है आरोपी (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो बोले- यूक्रेन को जमीन छोड़नी होगी: कहा- जंग का समाधान चाहिए तो ये करना होगा, बातचीत के लिए सऊदी पहुंचे (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: ट्रम्प खरीदेंगे टेस्ला कार: कंपनी के शेयर 15% गिरने पर कहा- अमेरिका के लिए मस्क ने सब दांव पर लगाया, लोग उन्हें ही नुकसान पहुंचा रहे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

सांप से रस्सी कूद खेलने लगे बच्चे, ऑस्ट्रेलिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद एन्वॉयरमेंट एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट ने मामले की जांच की बात कही है।

वीडियो वायरल होने के बाद एन्वॉयरमेंट एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट ने मामले की जांच की बात कही है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ बच्चे सांप से रस्सी कूद खेलते दिख रहे हैं। वीडियो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य के वूराबिंदा शहर का है। बच्चे काले सिर वाले पायथन के साथ खेल रहे हैं, सांप जिंदा था या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. CM स्टालिन बोले- जल्दी बच्चे पैदा करो, नायडू ने कहा- छुट्टियों की परवाह न करना; आखिर क्यों डरे हैं दक्षिण के राज्य?
  2. हाथरस भगदड़ में 121 मौतें, सूरजपाल को क्लीन चिट कैसे: विक्टिम बोले- बाबा को सजा मिले, सेवादार की पत्नी बोलीं- हमें फंसा दिया
  3. सीरिया में जंग, 1000 से ज्यादा मौतें, सड़कों पर लाशें: अल्पसंख्यक अलावी टारगेट पर, बोले- HTS के लड़ाके चुन-चुनकर हमें मार रहे
  4. स्पॉटलाइट-इटैलियन ऊन और गोल्डन तारों वाली सफेद जैकेट क्यों पहनी: भारतीय टीम ने 12 साल बाद जीता मुकाबला, कब और कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड
  5. सेहतनामा- गॉल ब्लैडर सर्जरी के बाद कैसी हो डाइट: तला-भुना बिल्कुल न खाएं, डॉक्टर से जानें सर्जरी के बाद किन बातों का रखें ख्याल
  6. जरूरत की खबर- होली की मिठाई खरीदें तो अलर्ट रहें: खोया हो सकता है नकली, FSSAI ने बताया घर पर कैसे करें मिलावट की पहचान
  7. इन्वेस्टिगेशन: मुर्दों का इलाज, मरीजों का सौदा: अस्पतालों में कमीशनखोरी का रैकेट एक्सपोज, बुधवार सुबह 6 बजे भास्कर का बड़ा खुलासा

वृष राशि वालों के लिए अच्छा दिन रहेगा। सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के टारगेट पूरे हो सकते हैं। जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular