Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढवाटर फिल्टर प्लांट के इंटकवेल में घुसा बाढ़ का पानी: राजनांदगांव...

वाटर फिल्टर प्लांट के इंटकवेल में घुसा बाढ़ का पानी: राजनांदगांव में दो दिन से पेयजल सप्लाई ठप, नदियों का बढ़ा जल स्तर – Rajnandgaon News


राजनांदगांव जिले में तेज बारिश के कारण मोहरा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के इंटकबेल में बाढ़ का पानी आने के कारण कचरा फंस गया है। ओवर हेड टंकियों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण पिछले दो दिन शहर में पानी की सप्लाई ठप है। आज भी नल में पानी आने की संभावना

.

शिवनाथ नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिस कारण 5एमएलडी, 10एमएलडी, 17एमएलडी और 27एमएलडी क्लियर वाटर पंप हाउस में पानी भर गया हैं। प्लांट के बाहर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है। उसे सुधारने का काम चल रहा है। पानी कम होने के बाद ओवरहेड टंकियां भरी जाएंगी। इसे फिल्टर कर सप्लाई योग्य बनाया जा सकेगा।

वहीं, राजनांदगांव-बालोद रोड पर स्थित नया मोहरा पुल से महज 3 फीट नीचे पानी बह रहा है। पुराने पुल पर 12 फीट ऊपर पानी बह रहा है। इधर पैरी नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण ग्राम घोरदा में सड़क पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है। जिस कारण राजनांदगांव, डोंगरगांव और मोहला-मानपुर रोड पर गाड़ियों का परिचालन मंगलवार रात से बंद है। डोंगरगांव रोड पर ट्रकों की 3 किमी लंबी लाइन लगी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular