मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो का जायजा लिया, जंक्शन के पास तीसरी टीबीएम ब्रेक थ्रू का काम शुरू कराया; 15 अगस्त तक 6.01 किमी लाइन को शुरू करने का लक्ष्य
.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भी पटना मेट्रो के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। पटना जंक्शन के पास तीसरी टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) ब्रेक थ्रू के काम की शुरुआत कराई। काम को देखा। यह मशीन अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन के लिए कटिंग करती है।
मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन के पास भी मेट्रो के बारे में जानकारी ली। इस काम को तेजी से पूरा करने को कहा। बोले- हमने पटना मेट्रो का स्वरूप बेहतर ढंग से तैयार कराया। इसका लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। यह काम तय समय में जरूर पूरा हो। इससे लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत होगी। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो अलाइनमेंट कॉरिडोर 1 और 2 के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
उनको बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन (कुल 6.01 किमी) को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है। इस लाइन को 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है। टीबीएम मशीन से अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बनाने का काम 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से शुरू हुआ। यह आकाशवाणी अंडरग्राउंड स्टेशन होते हुए पटना जंक्शन तक पहुंची है। इस दौरान मंत्री जिवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, दिल्ली व पटना मेट्रो के अफसर भी मौजूद थे।