पुलिस ने जब्त की प्रतिबंधित कफ सिरप।
मध्य निषेध विभाग की टीम ने पटना में कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपए का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। टीम ने राम कृष्ण नगर और अगम कुआं थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात यह कार्रवाई की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
.
विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। टीम को जानकारी मिली थी कि नंदलाल छपरा और बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में प्रतिबंधित कफ सिरप का भंडारण किया जा रहा है। आरोपियों की साजिश होली के मौके पर इसे विभिन्न जगहों पर सप्लाई करने की थी।
पकड़े गए आरोपियों में विकास कुमार और सुभाष कुमार पटना के पत्थर की मस्जिद के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी अभिषेक कुमार मुजफ्फरपुर का निवासी है। टीम ने इनके पास से कुल 21,330 बोतलें बरामद कीं।
गिरफ्तार तस्करों के साथ पुलिस।
सोमवार को भी 26 लाख का सिरप मिला था
इससे एक दिन पहले सोमवार को भी विभाग ने पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र से 26 लाख रुपए के प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किए थे। विभाग के अनुसार बिहार में शराबबंदी के बाद युवा वर्ग में इस तरह के कफ सिरप का सेवन बढ़ा है।