Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeपंजाबजालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत: शहर के मेन...

जालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत: शहर के मेन चौक से शव बरामद हुआ, नशे की ओवरडोज की आशंका, जांच जारी – Jalandhar News


पुलिस द्वारा बरामद किया गया शव।

पंजाब के जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि उक्त मृतक ने ज्यादा नशा किया हुआ था। जिससे उसकी यहां पर मौत हो गई। पुलिस

.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात एक व्यक्ति ने देखा कि खोखे के पीछे एक व्यक्ति काफी देर से बेसुध पड़ा हुआ है। जिसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। जांच के लिए मौके पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन नंबर-8 की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। ने जब मौके पर चेकिंग की तो उसकी जेब से किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र या अन्य कोई सामान नहीं मिला।

बरामद किए गए शव को एम्बुलेंस में डालकर लेकर जाते हुए लोग।

पहचान के लिए 72 घंटे शव पोस्टमार्टम रूम में रखवाया

पुलिस के मुताबिक मृतक पिछले काफी समय से लम्मा पिंड एरिया में ऐसे ही घूमता रहता था। मगर कोई भी आसपास का व्यक्ति मृतक को नहीं जानता था। जब मृतक की पहचान नहीं हुई तो मृतक के शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल जालंधर के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया है।

अगर 72 घंटे में मृतक की पहचान नहीं होती को पुलिस नगर निगम जालंधर की मदद से उक्त मृतक का अंतिम संस्कार करवाएगी। फिलहाल मामला नशे की ओवरडोज से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular