Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeदेशउस्मानिया यूनिवर्सिटी के खाने में मिला ब्लेड: पहले कीड़े और कांच...

उस्मानिया यूनिवर्सिटी के खाने में मिला ब्लेड: पहले कीड़े और कांच के टुकड़े मिले थे, छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया


हैदराबाद7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेस के खाने में ब्लेड मिलने के बाद छात्रों ने गेट के बाहर सब्जी का बर्तन रखकर प्रदर्शन किया। ये विजुअल मंगलवार रात का है।

हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के न्यू गोदावरी हॉस्टल के खाने में रेजर ब्लेड मिला। घटना मंगलवार रात की है। ब्लेड मिलने के बाद गुस्साए छात्र सब्जी का बर्तन और प्लेट लेकर यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि यूनिवर्सिटी उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। साथ ही कुलपति प्रो. एम. कुमार और चीफ वार्डन सहित विश्वविद्यालय प्राधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

यूनिवसिर्टी के हॉस्टल में बांटे गए खाने की यह तस्वीर सामने आई है। जिसमें ब्लेड नजर आ रहा है।

यूनिवसिर्टी के हॉस्टल में बांटे गए खाने की यह तस्वीर सामने आई है। जिसमें ब्लेड नजर आ रहा है।

पहले भी खाने में कीड़े, कांच के टुकड़े मिले थे छात्रों के अनुसार, खाने में पहले भी कई बार कीड़े और कांच के टुकड़े मिल चुके हैं। दो दिन पहले गोभी की सब्जी में कीड़े पाए गए थे। शिकायत करने के बाद भी इसे लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।

छात्रों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी मेस के समय अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। इससे छात्रों को, रात का खुद ही परोसना पड़ता है। हॉस्टल मेस में परोसे जाने वाले घटिया खाने के लिए हर महीने 2,500-3,000 रुपए देते है। विश्वविद्यालय प्रशासन से समाधान की मांग करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

यूनिवर्सिटी में पानी की भी कमी छात्रों ने हास्टल में पानी की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की। जिससे उनके स्वास्थ संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। छात्रों ने कहा- पानी की आपूर्ति के लिए पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये पानी साफ है, या नही इसकी कोई जानकारी नही दी गई है। छात्र अक्सर इस पानी का इस्तेमाल करने के बाद बीमार पड़ रहे हैं। छात्रों ने पानी के टैंकरों की जगह बोरवेल का इस्तेमाल करने की मांग कि है।

————————–

ये खबर भी पढ़ें…

जादवपुर यूनिवर्सिटी में आजाद कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन की पेंटिंग:TMC बोली- पूरे कैंपस में ऐसी तस्वीरें, वामपंथी छात्र संगठनों का हाथ; FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में दीवार पर आजाद कश्मीर और फ्री फिलिस्तीन की पेंटिंग (ग्रैफिटी) बनाई गई। ये ग्रैफिटी तब बनाई गई, जब 10 मार्च को एग्जाम चल रहा था। इसको लेकर पुलिस कथित रूप से सादे कपड़ों में कैंपस में पहुंची। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular