फुटपाथ पर स्थित दोनों दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
गिरिडीह जिले के डुमरी वनांचल चौक पर बीती रात दो दुकानों में भीषण आग लग गई। फुटपाथ पर स्थित दोनों दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
.
सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस ने गिरिडीह से फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही दुकानों में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आग को और फैलने से रोकने का प्रयास किया। स्थानीय मुखिया खेमलाल महतो के प्रयास से डुमरी चौक की अन्य दुकानों को आग से बचा लिया गया।
आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
आग में सुधीर कुमार की खैनी की दुकान और शंभू कुमार का पूजा भंडार जल गया। दोनों दुकानदारों के अनुसार, प्रत्येक को लगभग 2.5 से 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और दुकानदारों ने किसी पर संदेह भी नहीं जताया है।
दुकानदारों ने इस घटना के बाद डुमरी अनुमंडल में एक फायर ब्रिगेड की स्थायी तैनाती की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटा जा सके।