चौसा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक घटना सामने आई है। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बुधवार की सुबह युवती बेहोश मिली। युवती को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सरेंजा निवासी रामाशंकर राजभर की बेटी शोभा कुमारी(21) के
.
युवती के पॉकेट से 1200 रुपए भी बरामद हुए है। परिजनों ने बताया कि शोभा मंगलवार शाम से घर से लापता थी। पिता रामाशंकर राजभर ने बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैं एक तिलकोत्सव में चला गया था। जब वापस लौटे तो पता चला कि बेटी की मौत हो चुकी है।
परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से किया मना
परिजनों ने युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज नहीं कराने को कहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। जानकारी मिली है कि परिजनों ने युवती का मोबाइल छीन लिया था। जिससे नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। स्टेशन मास्टर को रात करीब दो बजे युवती के बेहोश होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने मुफस्सिल थाना को सूचना दिया।