मथुरा1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाले के धीमे निर्माण से स्थानीय लोग नाखुश हैं।
मथुरा के छाता नगर में नाला निर्माण की धीमी गति और घटिया निर्माण से स्थानीय नागरिक परेशान हैं। बरसाना चौराहा ईदगाह से नगर पंचायत कार्यालय तक बन रहे नाले का काम किस्तों में चल रहा है।
मोहल्ला आबकारी पिछले डेढ़ महीने से मुख्य सड़क से कटा हुआ है। इससे आम नागरिकों के साथ व्यापारियों, बैंक ग्राहकों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले की एक दीवार कमजोर निर्माण के कारण गिर गई है, जिससे घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।

निर्माणाधीन नाला।
स्थानीय समाजसेवी तनवीर आलम ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सामने चल रहे निर्माण में अनावश्यक देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास जरूरी है, लेकिन एक महीने पहले जगह खोदकर छोड़ देना और फिर महीनों तक काम को लटकाए रखना उचित नहीं है।
नगर पंचायत प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से नाला निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की है। लंबी देरी से न केवल लोगों को असुविधा हो रही है, बल्कि नगर पंचायत की छवि भी खराब हो रही है।