Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeराज्य-शहरविदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल का साथी गिरफ्तार: मोगा में...

विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल का साथी गिरफ्तार: मोगा में गोलीबारी के बाद AGTF ने पकड़ा, हत्या सहित कई संगीन मामले में था वांछित – Chandigarh News


पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा मामले की जानकारी साझा की गई है। (फाइल फोटो)

पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोगा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर लक्की पटियाला और दविंदर बंबीहा गैंग के लिए काम कर रहे एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस आरोपी बंबीहा गैंग के उक्त गुर्गे के

.

आरोपी की पहचान मोगा के दोसांझ रोड पर स्थित गांव दोसांझ तलवंडी के रहने वाले मलकीत सिंह उर्फ मनु पुत्र जगसीर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस ने एक .32 बोर का पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

डीजीपी बोले- विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाला के लिए करता था काम

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सारे मामले की जानकारी साझा की है। डीजीपी यादव ने कहा- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोगा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मलकीत सिंह उर्फ ​​मनु निवासी मोगा को गिरफ्तार किया है। मलकीत लगातार विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव उर्फ ​​लक्की पटियाल के संपर्क में था। आरोपी दविंदर बंबीहा गिरोह के लिए काम कर रहा था।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा साझा की गई जानकारी।

मोगा जगराओं में की थी वारदातें

डीजीपी यादव ने कहा- गिरफ्तार आरोपी मलकीत सिंह उर्फ ​​मनु को AGTF टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके बाएं घुटने पर गोली लगी। मनु ने 19 फरवरी को मोगा के कपूरा गांव में हुई हत्या में शामिल था। 26 फरवरी को मलकीत ने जगराओं के राजा ढाबा में एक अन्य गोलीबारी की घटना में भी शामिल था। उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सहयोगी था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular