Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeझारखंडविधि व्यवस्था को लेकर धनबाद में फ्लैग मार्च, प्रशासन ने की शांतिपूर्ण...

विधि व्यवस्था को लेकर धनबाद में फ्लैग मार्च, प्रशासन ने की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

धनबाद, 12 मार्च 2025 – जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के संदेश के साथ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने बुधवार को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापक फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च का रूट और प्रमुख स्थल

फ्लैग मार्च की शुरुआत समाहरणालय से हुई, जहां से प्रशासनिक टीम बरवाअड्डा, गोविंदपुर, साहिबगंज रोड, सरायढेला, स्टील गेट, आईआईटी आईएसएम, रणधीर वर्मा चौक, नया बाजार, बैंक मोड़ होते हुए धनसार पहुंची। धनसार में अधिकारियों ने पैदल मार्च कर नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।इसके बाद भगतडीह, कतरास मोड़, झरिया, ऊपर कुल्ही, इंदिरा चौक, सिमला बहाल, अलकुशा, केंदुआ बाजार, कुसुण्डा, करकेंद, एकड़ा, लोयाबाद, अंगारपथरा से कतरास थाना क्षेत्र तक फ्लैग मार्च किया गया। कतरास के पचगढी बाजार, थाना मोड़, रानी बाजार, स्वस्तिक टॉकीज चौक, सिनेमा रोड, छाताबाद में भी पुलिस बल ने गश्त की। इसके बाद प्रशासन की टीम ने राजगंज और तोपचांची में फ्लैग मार्च करते हुए आम जनता से जिला स्तरीय शांति समिति के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

शांति बनाए रखने की अपील

उपायुक्त और एसएसपी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

इन अधिकारियों की मौजूदगी रही

फ्लैग मार्च में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, साइबर डीएसपी संजीव कुमार समेत विभिन्न थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।धनबाद पुलिस ने आश्वस्त किया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular