Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबॉलीवुडactor gajraj rao frustrated about being ignored by Karan Johar and Sanjay...

actor gajraj rao frustrated about being ignored by Karan Johar and Sanjay Leela Bhansali | करण-भंसाली के साथ काम करना चाहते थे गजराज राव: बोले- संपर्क करने की बहुत कोशिश की, फिर पत्नी ने समझाया- तुम उनकी रडार पर नहीं हो


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर गजराज राव इन दिनों वेब सीरीज दुपहिया को लेकर चर्चा में हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में गजराज राव ने बताया कि भले ही वे 31 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। लेकिन उनके मन में हमेशा इस बात की टीस रही कि करण जौहर और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स ने उन्हें नजर अंदाज किया और काम नहीं दिया। लेकिन फिर उनकी पत्नी ने उन्हें एक बात समझाई थी, जो हमेशा के लिए उन्होंने गांठ बांध ली।

फीवर एफएम से बातचीत में गजराज राव ने कहा, ‘मैं भेड़-चाल और बहुत ज्यादा भाग-दौड़ से बचता रहा हूं। मैं कछुआ बनकर खुश हूं, मैं खरगोश नहीं बनना चाहता। मुझे झंझट पसंद नहीं है। कुछ साल पहले मुझे एहसास हुआ कि मुझे बड़े मेकर्स के साथ काम करना चाहिए, जैसे करण जौहर, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी आदि। मैंने उन्हें कई बार अप्रोच करने की कोशिश की, लेकिन मुझे नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे मुझे काफी निराशा हुई थी।’

तब मेरी पत्नी ने मुझे एक बात समझाई कि तुम उनके रडार पर भी नहीं हो, तुम करण जौहर के रडार पर नहीं हो। उनकी दुनिया में दूसरे लोग होते हैं। तुम्हें उन फिल्मकारों को अपना करण जौहर और भंसाली समझना चाहिए, जो तुम्हारे साथ काम करना चाहते हैं।’

गजराज राव ने कहा कि यह मेरे लिए एक ज्ञान की बात जैसा पल था। इसके बाद मैं आगे बढ़ गया। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अब मुझे भंसाली के साथ काम नहीं करना है, लेकिन यह तब होगा जब होना होगा। अब मुझे इसकी ज्यादा चिंता नहीं है। लेकिन हां, मेरे अंदर जो उनसे साथ काम करने का खतरनाक उत्साह था, वह मर चुका है।

बता दें,गजराज राव ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘डब्बा कार्टेल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular