होली से पहले रांची जिले की 3,08,280 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल गई। जिला प्रशासन ने बुधवार तक सभी लाभुकों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया हैं। लाभुकों को एक साथ जनवरी- फरवरी और मार्च तीन माह की राशि 7500 रुपए भेजी गई।
.
कुल 231 करोड़ 18 लाख 72 हजार 500 रुपए लाभुकों को भुगतान किया गया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि इसमें कुछ लाभुक ऐसे भी हैं, जिनके आवेदन फरवरी माह में स्वीकृत हुए थे। मालूम हो कि रांची जिले में 80,000 से अधिक लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने पहली और दूसरी किस्त की राशि ले ली है। लेकिन जांच के क्रम में अयोग्य पाए गए हैं। इसलिए उनके आवेदन होल्ड पर रखे गए हैं।