Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
HomeबॉलीवुडGovinda told the reason for being late on the film set |...

Govinda told the reason for being late on the film set | गोविंदा ने बताई फिल्म सेट पर लेट जाने की वजह: खुद को बताया दिलीप कुमार का बहुत बड़ा फैन, कहा- उन्होंने मोटिवेट किया


58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदा ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई किस्से शेयर किए। एक्टर ने कहा कि एक समय था जब उनकी 49 फिल्म फ्लोर पर होती थी। वह लगातार 16 दिन काम करते थे। इस दौरान गोविंदा ने खुद को ‘अशिक्षित व्यक्ति’ कहा।

गोविंदा फिल्म सेट पर हमेशा लेट जाते हैं

गोविंदा ने मुकेश खन्ना से उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने अपने सेट पर देर से आने के बारे में भी बात की। इस बातचीत में गोविंदा ने एक्सेप्ट किया कि वह तब तक सेट पर नहीं जाते जब तक कि उन्हें अपना किरदार नहीं समझ आता। उन्होंने शेयर किया कि एक समय में उनके पास 49 फिल्में फ्लोर पर होती थीं, और वह लगातार 16 दिन काम करते थे। हालांकि, यह दिलीप कुमार ही थे जिन्होंने उन्हें अधिक काम न करने और काम-जीवन संतुलन बनाए रखने के लिए मोटिवेट किया।

एक्टर ने सेट पर लेट जाने की वजह बताई

सेट पर लेट जाने का किस्सा बताते हुए गोविंदा ने कहा, ‘मैं कभी भी सेट पर टाइम पर नहीं पहुंचता था। मैं दिलीप कुमार साहब का बहुत बड़ा फैन था। मैं सबसे पहले अपनी चीजें सही करता था। जब तक मेरी सुर ताल सेट नहीं हो जाती, मैं सेट पर नहीं पहुंचता था।’

‘दिलीप साहब नहीं मिलते तो ये लोग मुझे मार देते’

दिलीप कुमार के साथ रिश्ते को लेकर बात करते हुए गोविंदा ने कहा- उस समय मेरी 40-49 फिल्में फ्लोर पर थीं। मैं एक सेट से दूसरे सेट पर जाता रहता था। मैं अनपढ़ आदमी फिल्म के लोगों के हाथ में लग गया था। अगर दिलीप कुमार साहब नहीं मिलते तो ये लोग मुझे मार देते। उन्होंने मुझे 25 फिल्मों में काम करने के लिए मना कर दिया। मैंने दिलीप कुमार साहब से पूछा, ‘मुझे यह पैसे वापस करने होंगे।’ जिसका जवाब में उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं ये पैसे तुम्हें उधार दे दूंगा, लेकिन तुम ये फिल्में छोड़ दो।’

‘दिलीप साहब पहले व्यक्ति थे, जो सच में मेरी परवाह करते थे’

इस बातचीत में गोविंदा ने बताया कि दिलीप कुमार पहले ऐसे व्यक्ति थे, जो सच में उनकी परवाह करते थे। इसीलिए ही उन्होंने उनसे कुछ फिल्में छोड़ने के लिए कहा था। गोविंदा ने बताया कि कभी-कभी वह इतना थक जाते थे कि 1.5 दिन तक लगातार सोते रहते थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular