Last Updated:
Shani Amavasya 2025: शनि अमावस्या आने वाली है. खास बात ये कि इसी दिन शनि राशि परिवर्तन करेंगे. इससे तीन अन्य राशि वाले अब साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव में आने वाले हैं. ऐसे में बचाव के लिए ये उपाय जरूर करें..
फाइल
हाइलाइट्स
- 29 मार्च 2025 को शनि अमावस्या है
- अमावस्या को शनि का राशि परिवर्तन भी
- इसी दिन शनि कुंभ से मीन राशि में करेंगे
खरगोन. ज्योतिष शास्त्र में 29 मार्च 2025 का दिन बेहद खास महत्व रखता है. इस दिन शनि अमावस्या है. वहीं, इसी दिन ढाई साल बाद शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, यानी कुंभ से मीन में प्रवेश करेंगे. कहते हैं कि चैत्र अमावस्या पर भगवान शनिदेव का जन्म हुआ था, इसलिए यह अमावस्या बाकी अमावस्या की तुलना में अधिक महत्व रखती है.
शनि अमावस्या प्रायः साल में एक या दो बार ही आती है और इस दिन दान, पूजन, अभिषेक करने से वर्ष भर शनि देव की कृपा मिलती है. ज्योतिषियों की मानें तो जिन जातकों पर शनि की महादशा, साढ़ेसाती, ढैय्या चल रही हो, उन्हें इस दिन विशेष रूप से शनिदेव से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए. आसपास शनि मंदिर हो तो वहां जाकर दर्शन करने चाहिए.
शनि अमावस्या पर ऐसे करें पूजा
खरगोन के पुजारी आचार्य लोकेश जागीरदार बताते हैं कि भगवान शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं. शनि कर्म के देवता भी हैं और भाग्य के विधाता भी बनते हैं. शनि अमावस्या पर अगर हम शनिदेव से जुड़ी काली चीजों का दान करते हैं, तिल के तेल से अभिषेक करते हैं, मंत्र जाप करते हैं तो वर्ष भर भगवान शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. चूंकि, शनिदेव धीमी गति से चलते हैं, इसलिए सभी काम धीमे पड़ जाते हैं. कृपा मिलने से रुकावटें दूर होती हैं.
इनकी चढ़ेगी तो इनकी उतरेगी साढ़ेसाती, ढैय्या
शनिदेव वर्तमान में कुंभ राशि में हैं, जो 29 मार्च को राशि परिवर्तन कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. वर्तमान में शनिदेव के कुंभ में रहने से, मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव है. 29 मार्च से मकर की साढ़ेसाती उतरेगी तो मेष राशि पर चढ़ जाएगी. इसी प्रकार, कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या का प्रभाव है. 29 मार्च से सिंह और धनु राशि पर ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा. ऐसे में इन सभी राशि के जातकों को शनि अमावस्या के दिन खरगोन में मौजूद देश के इकलौते सूर्य प्रधान नवग्रह मंदिर या अन्य किसी शनि मंदिर में शनि से जुड़ी काली चीजों का दान जरूर करना चाहिए. इससे शनिदेव की बुरे प्रभाव कम होंगे.
इन चीजों का करें दान, अभिषेक
पं. लोकेश जागीरदार बताते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में शनि महादशा, शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या चल रही है. इसकी वजह से उनके काम नहीं बन पा रहे हैं. बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं या अन्य किसी प्रकार की परेशानियों से गुजर रहे हैं तो ऐसे लोगों को शनि अमावस्या के दिन शनिदेव का पूजन अभिषेक सहित काली चीजों जैसे काला कपड़ा, काले उड़द, काला तिल, लोहा आदि का दान करना बेहद जरूरी है. इससे भगवान शनिदेव की कृपा मिलती है.
Khargone,Madhya Pradesh
March 13, 2025, 07:50 IST
3 राशियों की शुरू होने जा रही साढ़ेसाती-ढैय्या, शनि अमावस्या का ये उपाय बचाएगा!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.