दोनों दोस्त बाइक पर दवाई लेने जा रहे थे। रास्ते में उनके साथ मारपीट की गई (प्रतीकात्मक फोटो)।
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में दो दोस्तों को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से खूब पीटा गया। दरअसल, एक आरोपी कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। जिसे ऐसा न करने के लिए कई बार टोका गया। इसी रंजिश में आरोपी ने अपने साथियों के साथ बीच सड़क पर रास्त
.
समालखा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोस्त को दवाई दिलवाने जा रहा था युवती का भाई
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सूरज ने बताया कि वह जौरासी रोड का रहने वाला है। वे छ भाई बहन है। 11 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे वह रियाज निवासी सीताराम कॉलोनी को दवाई दिलवाने के लिए बाइक पर जा रहा था। रास्ते में गीता स्कूल के सामने गली में गौरव, सन्नी, रिषी व एक अन्य युवक निवासी भापरा खड़े थे।
जिन्होंने उनकी बाइक का रास्ता रोककर दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। गौरव ने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से उसके सिर पर मारा। रियाज के साथ बाकियों ने मारपीट की। दोनों को खूब पीटने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूरज ने बताया कि गौरव अक्सर उसकी बहन को परेशान करता है। जिसे अनेको बाद ऐसा न करने के लिए कहा जा चुके है। इसी रंजिश में आरोपियों में उनके साथ वारदात की।