Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढ25 करोड़ की चोरी के बाद फिर वारदात: दिल्ली पुलिस ने...

25 करोड़ की चोरी के बाद फिर वारदात: दिल्ली पुलिस ने शातिर लोकेश को भिलाई से पकड़ा; प्लास्टिक सर्जरी करवाकर चेहरा बदलने वाला था – Chhattisgarh News


दिल्ली पुलिस करोड़ों की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने भिलाई पहुंची। जैसे ही दिल्ली पुलिस के मुंह से लोकेश श्रीवास का नाम निकला पुलिस चौंक गई। लोकेश दिल्ली ही नहीं भिलाई और बिलासपुर, दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदात कर चुका है।

.

लोकेश इतना शातिर था कि दिल्ली की चोरी के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा बदलने वाला था। उसके बाद वह बड़ी चोरी को अंजाम देने का प्लान बना रहा था, लेकिन भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर स्मृति नगर भिलाई से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास चोरी के पैसों से खरीदी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किया। इसके बाद बुधवार शाम दिल्ली पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड में लेकर दिल्ली चली गई।

वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी को कोहका से किया गिरफ्तार

कपड़ा दुकानों से 10 कैश किए पार

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि 10 मार्च को दिल्ली पुलिस की टीम आई थी। पिछले महीने दिल्ली के चांदनी चौक में थोक कपड़ा दुकानों से 10 लाख की नकदी समेत लाखों रुपए का सामान की चोरी हुई थी।

उस चोरी में जिस शख्स का फुटेज मिला उसका नाम लोकेश श्रीवास है।

लोकेश पहली बार नहीं है जब दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उसने इससे पहले भी दिल्ली के एक बड़े ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपए की बड़ी चोरी की थी। उसमें भी करोड़ों के सोने के गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली पुलिस पहले भी आरोपी को 25 करोड़ के सोने के साथ कर चुकी है गिरफ्तार।

दिल्ली पुलिस पहले भी आरोपी को 25 करोड़ के सोने के साथ कर चुकी है गिरफ्तार।

जैसे ही वैशाली नगर पुलिस ने लोकेश श्रीवास का नाम सुना, उन्होंने दिल्ली पुलिस को आश्वस्त किया कि वे उसे गिरफ्तार कर उनके हवाले करेंगे। इसके बाद वैशाली नगर थाने की पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ कोहका स्थित एक मकान में छापा और वहां से लोकेश को गिरफ्तार किया।

लोकेश को गिरफ्तार करने के बाद वैशाली नगर थाने लाया गया। यहां उससे चोरी के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया।

फिल्मी अंदाज में की थी ज्वेलरी शॉप में चोरी

लोकेश श्रीवास ने डेढ़ साल पहले साल 24-25 सितंबर 2023 को दिल्ली में एक ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए से अधिक की चोरी की थी। यह चोरी उसने फिल्मी अंदाज में की थी। वो पहले बगल की बिल्डिंग से ज्वेलरी शॉप की छत पर गया। जैसे ही रात हुई और शॉप बंद हुई वो छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा।

इसके बाद उसने ज्वेलरी शॉप के स्ट्रांग रूम में इतना बड़ा होल किया कि उसमें एक साधारण इंसान नहीं निकल सकता। वह अंदर जाकर वहां से 30 किलो सोना और डायमंड ज्वेलरी के साथ नकदी रकम लेकर फरार हो गया।

चोरी के दौरान उसने शॉप के अंदर 18 घंटे बिताए। बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान हुई और भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र में एक मकान से उसे ज्वेलरी और नकदी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।

……………..

इससे जुड़ी ये खबर पढ़ें…

दिल्ली में ज्वेलरी चोरी…2 आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार: 18.5 किलो सोना बरामद; आरोपी की ख्वाहिश- सोने की कैंची से मोदी के बाल काटे

ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी करने वाले आरोपी छत्तीसगढ़ से पकड़ाए।

ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी करने वाले आरोपी छत्तीसगढ़ से पकड़ाए।

दिल्ली की ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी करने वाले आरोपी छत्तीसगढ़ से पकड़ाए हैं। पुलिस ने भिलाई के स्मृति नगर में छापा मारकर एक घर से 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी जब्त की। मामले में दो आरोपी लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को अरेस्ट किया गया है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular