Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में निवेशकों से लाखों की ठगी: कंपनी के मालिक और...

करनाल में निवेशकों से लाखों की ठगी: कंपनी के मालिक और डायरेक्टर पर केस दर्ज, लोगों को लालच देकर करवाया इंवेस्ट – Karnal News


हरियाणा के करनाल में KBCL INDIA LTD समेत कई कंपनियों ने लोगों को 5 साल में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर इंवेस्ट करवाया। गांव गगसीना के नरेश कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने मेहनत की कमाई इन स्कीमों में लगाई। आरोप है कि मैच्योरिटी के बाद पैसा नहीं लौटाया

.

दोगुने पैसे का दिया गया झांसा

गांव गगसीना निवासी नरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक करनाल को शिकायत दी थी कि KBCL INDIA LTD (कल्पतरु बिल्डटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड) नाम की कंपनी के मालिक और डायरेक्टरों ने करनाल में निवेशकों को दोगुना पैसे देने का झांसा दिया। कंपनी ने अपनी शाखा सिंडिकेट बैंक के सामने रेलवे रोड पर खोली थी, जहां निवेशकों से आरडी और एफडी योजनाओं में पैसा लगाने के लिए कहा गया।

कंपनी के अधिकारियों ने करनाल में कई बैठकों का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इन बैठकों में दावा किया गया कि 5 साल में पैसा दोगुना हो जाएगा, जबकि किस्तों में निवेश करने पर 8.5 साल में रकम दोगुनी मिलेगी। नरेश कुमार सहित कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई इन स्कीमों में लगा दी।

करनाल सिटी थाना की फोटो।

पैसा वापसी के नाम पर टालमटोल, फिर ऑफिस किए बंद

​​​​​​​जब निवेशकों की आरडी और एफडी मैच्योर हो गई और उन्होंने अपना पैसा वापस लेने की कोशिश की, तो कंपनी के अधिकारी उन्हें टालते रहे। निवेशक कई बार करनाल शाखा और कंपनी के हेड ऑफिस-25 किलोमीटर माइलस्टोन मथुरा-आगरा हाईवे, मथुरा और जेडी बिजनेस सेंटर, फरीदाबाद में गए, लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिला। बाद में कंपनी ने अपने सभी कार्यालय बंद कर दिए और मालिक व डायरेक्टर्स फरार हो गए।

कई नामों से चल रही थी ठगी, हजारों लोग बने शिकार

​​​​​​​पीड़ित ने बताया कि कंपनी ने KBCL इंडिया लिमिटेड, कल्पतरु बिल्डटेक, कल्पतरु मेगा मार्ट और कल्पतरु मेटल्स जैसे नामों से भी निवेशकों से पैसे लिए। करनाल और आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने इसमें निवेश किया था। जब पैसे नहीं लौटाए गए, तो पीड़ितों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

420 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच

​​​​​​​शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और पाया कि यह मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। सिटी थाना के जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120-B IPC और 21, 22 बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम्स एक्ट 2019 व हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स एक्ट 2013 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular