रायपुर में होली को लेकर इस बार खास सेलिब्रेशन होने जा रहा है। इटैलियन डीजे ओली एस्से समते मुंबई से सेलिब्रिटीज डीजे अपनी बीट्स पर लोगों को थिरकाएंगे तो कहीं ऑर्गेनिक कलर्स से होली खेली जाएगी। कहीं पुष्कर थीम पर होली सेलिब्रेशन किया जाएगा।
.
रायपुर के सायाजी होटल में 13-14 मार्च को दो दिनों को होली सेलिब्रेशन होगा। वही रायपुर के अलग अलग कार्यक्रमों में मुंबई के डीजे श्री, ईशानी देव और डीजे पृथा जैसे सेलिब्रिटी डीजे रायपुर में परफार्मेंस देंगे शहर में 60 से भी ज्यादा इवेंट हो रहे हैं, जिसकी टिकट 299 रुपए से स्टार्ट होकर 25 हजार रुपए तक है।
इटैलियन डीजे ओली एस्से
होली ग्राम कब: 13 व 14 मार्च को, सुबह 11 से शाम 6 बजे तक कहां: होटल सायाजी में खास: इंटरनेशनल डीजे ओली रीमिक्स गीतों में नचाएंगी। एंटी चार्ज : 1000 रुपए स्टार्ट
रंग दे अंटार्कटिका 2.0 कब: 13,14 मार्च, सुबह 10 बजे से कहां: अंटार्कटिका सी वर्ल्ड, सेक्टर-24, अलट नगर-नवा रायपुर खास: फ्लोटिंग होली, वॉटर एडवेंचर, पुष्कर होली, डांस टू इलेक्ट्रिफाइंग बीट्स एंटी चार्ज: 999 रुपए से स्टार्ट

इटैलियन डीजे ओली एस्से 13-14 को रायपुर में करेंगी परफार्म।
होली उत्सव कब: 13, 14 मार्च, सुबह 10 बजे से कहां: होटल उत्सव इन, तेलीबांधा खास: लाइव डीजे, ढोल, बालीवुड बीट्स, नॉन टॉक्सिक कलर्स, ट्रेडिशनल होली स्नेक्स एंड ड्रिंक एंट्री: कॉन्टेक्ट लेस टिकटिंग फीस: 299 रुपए से स्टार्ट फूलों की होली कब: 13, 14 मार्च, सुबह 11 बजे से कहां: मायरा रिसॉर्ट, उमरिया राेड, नवा रायपुर खास: फूलों की होली, फूड, मस्ती एंटी चार्ज: कपल एंट्री 25000 से स्टार्ट होली होलीक कब: 14 मार्च, सुबह 11 बजे स्टार्ट कहां: 36 क्लब, वीआईपी रोड खास: बॉलीवुड लाइव डीजे, ढोल, होली स्पेशल फूड एंड ड्रिंक, रेन डांस, एडवेंचर फीस: 500 रुपए स्टार्ट रंगोत्सव 2.0 कब: 13-15 मार्च, सुबह 11 बजे स्टार्ट कहां: मेफेयर लेक रिसॉर्ट खास: गिटारिस्ट ईशानी देव, सिंगर सुयश, बॉलीवुड डीजे शिखर, डीजे श्री एंड पृथा, ट्राइबल डांस, ढोल, फेस्टिव फूड एंटी चार्ज: स्टार्ट 21999 होली सीजन-8 कब: 13 मार्च, सुबह 11 बजे कहां: वॉटर वर्ल्ड भाटागांव खास: लाइव डीजे, पूल पार्टी, फूड, रेन डांस एंटी चार्ज: 349 रुपए स्टार्ट होली सेलिब्रेशन कब: 14 मार्च, सुबह 10:30 बजे स्टार्ट कहां: एमएम फन सिटी खास: पंजाबी ढोल, डीजे, गुलाल प्ले एरिया, एंटी चार्ज: 1200 रुपए स्टार्ट