इनाम निकलने पर रमेश कुमार को मिठाई खिलाते हुए संचालक।
फाजिल्का जिले में एक इलेक्ट्रिशियन को दो दिन में तीन बार लॉटरी लगी है और आखिर में 15 मिनट पहले खरीदे डियर नगालैंड स्टेट लाटरी के टिकट पर दूसरा इनाम निकला है l जिसके बाद उसके द्वारा होली के रंग से खेल इस खुशी को व्यक्ति किया गया l गौरतलब है कि चार साल
.
पहली बार में निकले 600 रूपए
जानकारी देते हुए फाजिल्का के इलेक्ट्रिशियन रमेश कुमार ने बताया कि कल उसके द्वारा लॉटरी का टिकट खरीदा गया था, जिस पर उसे 600 रुपए का इनाम निकला l फिर उसके द्वारा इन रुपयों से लाटरी के टिकट खरीद लिए गए l जिस पर फिर 1 हजार रुपए का इनाम निकला l रमेश कुमार ने फिर अपनी किस्मत को आजमाया और उस 1 हजार रुपए के लाटरी के टिकट खरीद लिए गए l जिस पर किस्मत ने उसका साथ दिया।
होली खेलकर बधाई देते हुए दुकानदार।
तीसरी बार में निकला 90 हजार इनाम
तीसरी बार डियर नगालैंड स्टेट लाटरी की टिकट नंबर 36162 पर 90 हजार रुपए का इनाम निकला है l जिसके बाद उनके द्वारा होली के रंगों से खेल कर इस खुशी को व्यक्त किया l रमेश कुमार ने कहा कि वह पिछले 4 वर्षों से लाटरी का टिकट खरीदते आ रहे है, लेकिन उन्हें पहली बार यह बड़ा इनाम निकला है l
15 मिनट बाद ही चमकी किस्मत
उधर रूप चंद लाटरी संचालक बॉबी ने बताया कि तीसरी बार रमेश कुमार द्वारा ड्रा के करीब 15 मिनट पहले ही लाटरी के टिकट खरीदे गए थे, जो घर भी नहीं पहुंचे कि उन्होंने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उसे 90 हजार रुपए की लॉटरी लगी है।