Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशभगोरिया हाट में पारंपरिक पोशाक में नजर आए लोग: जलेबी-भजिए का...

भगोरिया हाट में पारंपरिक पोशाक में नजर आए लोग: जलेबी-भजिए का लिया आनंद; मांदल की थाप पर थिरके जनप्रतिनिधि – Dewas News



देवास में सात दिवसीय पारंपरिक मेले में उमड़ा जनसैलाब।

देवास के बागली विधानसभा क्षेत्र में भगोरिया पर्व बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। हाट बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ग्रामीण जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

.

होली के मौसम में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर लोग खुशियां मना रहे हैं। मेले में लगे झूलों का हर कोई आनंद ले रहा है। आदिवासी समाज के लोग अपनी पारंपरिक पोशाक में जलेबी और भजिए का स्वाद चख रहे हैं।

मांदल की थाप पर थिरक रहे जनप्रतिनिधि इस पर्व में देवास और आसपास के जिलों के जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। वे भी मांदल की थाप पर थिरकते नजर आ रहे हैं। होली से पहले बागली विधानसभा क्षेत्र में सात दिनों तक ये उत्सव मनाया जाता है। पुंजापुरा, उदयनगर और पीपरी समेत कई स्थानों पर अलग-अलग दिनों में हाट लगता है। गुरुवार को रतनपुर में लगे हाट में देवास के अलावा खंडवा, खरगोन, हरदा और इंदौर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular