कपूरथला में एक जमींदार को पुर्तगाल से धमकी भरी कॉल आई है। कॉलर ने खुद को गैंगस्टर अर्श डल्ला बताते हुए 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और टेक्निकल ब्रांच द्वारा नंबर की डिटेल निक
.
बेटे को मारने की दी धमकी
जानकारी के अनुसार गांव खैड़ा दोनां के जमींदार जसविंदर सिंह को यह कॉल 12 मार्च को दोपहर एक बजे आई। पुर्तगाल के नंबर +351960208655 से आई कॉल में धमकी दी गई। कॉलर ने कहा कि वह अर्श डल्ला है, उसने जसविंदर और उनके बेटे को टूर्नामेंट करवाने और जुगराज के खिलाफ जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
कबड्डी टूर्नामेंट से जुड़ी धमकी
यह धमकी एक मार्च को गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट से जुड़ी है। इस टूर्नामेंट को जसविंदर सिंह और उनके बेटे ने सपोर्ट किया था। कार्यक्रम में पंजाबी गायक बब्बू मान ने भी प्रस्तुति दी थी। थाना सदर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गैंगस्टर अर्श डल्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह के अनुसार पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है, टेक्निकल टीम मामले की जांच कर रही है।