Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeपंजाबअमृतसर में नशा तस्कर का घर गिराया: तस्करी व लूट के...

अमृतसर में नशा तस्कर का घर गिराया: तस्करी व लूट के 5 पर्चे दर्ज; नगर निगम के आदेश पर हुई कार्रवाई – Amritsar News


नशा तस्कर के घर के हथोड़ों से तोड़ते हुए नगर निगम के कर्मचारी।

पंजाब के अमृतसर में एक और नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस और नगर निगम ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में गुज्जरपुरा निवासी नशा तस्कर अजय कुमार उर्फ बिल्ली का घर गिराया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि अजय के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 5

.

कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। अजय की मां परमजीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घर बनाने के लिए पैसे उनके पति की रिटायरमेंट पर मिले थे। उन्होंने कहा,”मेरा बेटा कई सालों से इस घर में नहीं रहता। मेरा उससे कोई संबंध नहीं है, फिर भी पुलिस ने मेरा घर तोड़ दिया। मैंने प्रशासन से बहुत विनती की, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी।”

नशा तस्कर के घर को तोड़ते समय तैनात पुलिस।

पुलिस कमिश्नर की तस्करों को चेतावनी

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम के आदेश पर की गई। अजय उर्फ बिल्लू के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं, वह भगोड़ा है और पुलिस को उसकी तलाश है। पंजाब सरकार और पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर वे नशा तस्करी नहीं छोड़ते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब सरकार की नशे व तस्करों के खिलाफ सख्त

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन लगातार ऐसे अपराधियों की संपत्तियों पर बुल्डोजर चला रहा है। पुलिस ने कहा कि आने वाले समय में और भी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular