राहुल द्रविड़
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से कर रहे हैं, जिसमें इसकी शुरुआत होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। आईपीएल 2025 सीजन 22 मार्च से शुरू होगा और इसकी तैयारियों को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों के प्री-सीजन कैंप की भी शुरुआत हो चुकी है। इसी में एक नाम राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का नाम भी शामिल है। जिनके ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत हो चुकी है, इसी बीच उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रेनिंग कैंप में बैसाखी के सहारे वहां पर पहुंचे हैं।
यशस्वी जायसवाल को बैटिंग टिप्स देते हुए आए नजर
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान जब पहुंचे तो पहले वह एक गोल्फ कार्ट गाड़ी में बैठकर पहुंचे इसके बाद जब वह उतरे तो उन्हें चलने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द्रविड़ के इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। द्रविड़ के चेहरे पर साफतौर पर दर्द देखने को मिल रहा था, जिसमें वह ट्रेनिंग सेशन के दौरान जब कुर्सी पर बैठे हुए थे तो उस समय उन्होंने अपने पैर को सामने वाली कुर्सी पर सीधा रखा हुआ था। इस दौरान द्रविड़ राजस्थान टीम के युवा प्लेयर्स से भी मिलते हुए नजर आए। वहीं बाद में द्रविड़ को यशस्वी के साथ भी बात करते हुए देखा गया जिसमें वह बैटिंग टिप्स देते हुए नजर आए।
राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को खेलेगी अपना पहला मुकाबला
आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाली हैं, जिसमें इस बार उनकी प्लेइंग 11 में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। राजस्थान रॉयल्स सीजन का अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद राजस्थान को अपने अगले 2 मैच गुवाहटी के मैदान पर खेलने हैं, जो कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से होंगे।
ये भी पढ़ें
इस क्रिकेटर को कोकीन के सौदे में शामिल होने का पाया गया दोषी, बेहतरीन करियर पर लगा दाग
भारतीय टीम के WTC फाइनल में ना पहुंचने से होगा करोड़ों का नुकसान! रिपोर्ट्स में बड़ा खुलासा
Latest Cricket News