अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- मुख्यमंत्री तीस मार खान हैं। मैं इसलिए कह रहा हूं कि उन्हें 30 से बहुत प्रेम है। महाकुंभ में मरे कितने? 30। कारोबार कितना हुआ? 30 करोड़। ये जो 30 मार खान वाला हिसाब-किताब है, यह हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई नहीं दे सक
.
अखिलेश ने गुरुवार को लखनऊ में सपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। होली पर सीएम के गोरखपुर जाने पर उन्होंने कहा- वो अपनी विदाई का खुद ही गाना गा रहे हैं। भाजपा सरकार में मेडिकल कॉलेज में इलाज नहीं मिल रहा है। इन लोगों ने पुलिस को बेईमान बना दिया गया है। सपा सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करती है।
सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया।
अखिलेश यादव की बड़ी बातें पढ़िए-
1- सीएम उर्दू का विरोध भी उर्दू में ही कर रहे हैं
उर्दू भारतीय भाषा है, यहीं पर जन्मी भाषा है। सीएम उर्दू का विरोध भी उर्दू में ही कर रहे हैं। उनका भाषण अगर सुनोगे तो खुद बता दोगे कि उन्होंने उर्दू के कितने शब्द इस्तेमाल किए हैं। नुजूल विधेयक पर अखिलेश ने कहा- सीएम को लगा था कि यह उर्दू वालों, यानी मुसलमानों का है, इसलिए यह बिल लाए थे।
2- पीडीए समाज के खिलाफ भी नफरत फैलाएंगे अभी ये मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। आने वाले समय में पीडीए समाज के खिलाफ भी फैलाएंगे। हमें वो दिन भी याद है जब मैं मंदिर दर्शन करने गया, तो उन्होंने मंदिर धो दिया था। जब मैं मुख्यमंत्री आवास से निकला, तो वह भी धो दिया गया। दिल्ली के कहने पर देहरादून वाले लखनऊ वालों के खिलाफ बोल रहे हैं। आस्था पर किसी का एकाधिकार नहीं हो सकता।
3- JPNC भी बेच दें, कम से कम चलने तो लगेगा। भाजपा सरकार में महंगाई पर नियंत्रण नहीं है। निवेश भी कुछ नहीं हुआ है। शेयर बाजार इसलिए डूब रहा है, क्योंकि विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं। वे देख रहे हैं कि भाजपा की अर्थव्यवस्था बेहतर नहीं हो रही है और उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा है। आपका बाजार बिकने जा रहा है। किसान बाजार बेच दिया, प्लासियो मॉल बेच दिया। JPNC भी बेच दें, कम से कम चलने तो लगेगा।

अखिलेश ने कहा- भ्रष्टाचार करना है तो भाजपा की तरह करो।
4- कोई सच्चाई देखेगा तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी सीतापुर पत्रकार हत्याकांड पर कहा- अगर कोई सच्चाई देखेगा, तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। और अगर नहीं करेगी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करवा देगी। सुनने में आ रहा है कि उसने भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया था, इसलिए उसकी हत्या हो गई। सोचिए, अखबार मालिक अपने ही पत्रकार की जान नहीं बचा पा रहा है। इस सरकार में कुछ भी हो सकता है, किसी भी जान ली जा सकती है।
5- भाजपा की सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं जनता महसूस कर रही है कि भाजपा की सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं है। केतकी के बयान पर कहा कि बहुत-सी चीजों पर पर्दा डालने के लिए इस तरह का बयान दिलवाया जाता है। सोचिए, गोरखपुर रिंग रोड के लिए 700 करोड़ की सड़क बन रही है। ऐसे में प्रति किलोमीटर लागत कितनी होगी? भ्रष्टाचार करना है तो भाजपा की तरह करो।
6- भाजपा से अच्छा झूठ का प्रचार कोई नहीं कर सकता महाकुंभ में बाइकर्स की कमाई पर अखिलेश ने कहा- प्रयागराज में तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि उन्होंने रोजगार दिया है। मुझे बता दें कि सरकार ने यह फैसला कब लिया था कि प्राइवेट बाइक को कॉमर्शियल उपयोग में लिया जा सकता है? इसका मतलब है कि 4 लाख नौजवानों को 144 साल बाद रोजगार मिलेगा। भाजपा से अच्छा झूठ का प्रचार कोई नहीं कर सकता। ता।
स्टार लिंक पर अखिलेश यादव ने कहा- देश को भाजपा ने आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर किया है। इसके आचरण से समाज में दूरियां पैदा हो रही हैं। हमारे बाजार को दूसरे हाथों में दिया जा रहा है।
———————-
अखिलेश यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
अखिलेश बोले- योगी को अफसर मूर्ख बना रहे:पुलिसवाले वर्दी छोड़कर BJP की टोपी लगाएं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- सीएम योगी को अफसर मूर्ख बना रहे हैं, इसके लिए उनको बहुत बधाई। भाजपा ऐसे दिखा रही है, जैसे कुंभ भी वही लेकर आए हों, मानो पहले कभी कुंभ नहीं हुआ था। डिजिटल कुंभ की बात कही गई, लेकिन सरकार डेटा नहीं बता रही है। पढ़ें पूरी खबर