सनी गुप्ता, संभल1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक अरविंद चौहान (फाइल फोटो)।
संभल में हुए सड़क हादसे में इलाज के दौरान बाइक सवार अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि उनका सात साल का बेटा घायल हुआ है। मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसा संभल की कोतवाली चंदौसी के गुमथल चौराहे के निकट हुआ था। मृतक अधिवक्ता का नाम अरविंद चौहान (45 वर्षीय) निवासी मोहल्ला विकास नगर है और बेटे का नाम कुंज 7 वर्षीय है। बीते दिन बुधवार को मृतक अधिवक्ता के दादी का दसवां संस्कार था, शहर चंदौसी के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में उनका 7 साल का बेटा कुंज एलजी का छात्र है।
पिता अपने बेटे को स्कूल से वापस घर लेकर आ रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को रौंद दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए, अधिवक्ता को इलाज के लिए चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।
देर रात में अधिवक्ता की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वही थोड़ा खाते में घायल हुए 7 वर्ष के बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक अधिवक्ता ने अपने पीछे पत्नी सपना, बेटे कुंज एवं बेटी आरु को छोड़ा है।
इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में एक बाइक सवार अधिवक्ता की मृत्यु होने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश की जा रही है।