8वीं वारदात में नकाबपोश चोर कैमरे में कैद हो गया।
पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। स्वर्गीय अधिवक्ता जियालाल सिंह के घर में पिछले एक माह में आठ बार चोरी हुई है। हर बार चोर सिर्फ कपड़े चुराकर ले जाता है।
.
घर के मालिक ने चोरी से परेशान होकर घर में सीसीटीवी लगवाया। 8वीं वारदात में नकाबपोश चोर कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि चोर घर में घुसता है और कपड़े लेकर फरार हो जाता है।
लोगों में डर का माहौल
स्वर्गीय जियालाल सिंह के पुत्र अधिवक्ता स्वराज सिंह ने बताया कि आसपास के कई घरों में भी इसी तरह की चोरियां हुई हैं। छोटी-मोटी चोरी होने के कारण लोग थाने में शिकायत नहीं कर रहे थे। अब वह इस मामले की लिखित शिकायत थाना में करेंगे।
इलाके में चोरी की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। नगर थाना क्षेत्र के अन्य मोहल्लों में भी इस तरह की छोटी-मोटी चोरियां हो रही हैं।