टोहाना में एसडीएम प्रतीक हुड्डा को ज्ञापन देते किसान संगठन।
फतेहाबाद जिले के टोहाना में किसान संगठनों ने एसडीएम प्रतीक हुड्डा को महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा है। किसानों के अनुसार गेहूं खरीद सीजन के दौरान समैन और कन्हड़ी की तरफ से हिसार रोड पर चल रहे निर्माण कार्य से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़
.
कुत्तों के हमले से बच्चा हुआ था घायल
पिछले सप्ताह कुत्तों ने तीन-चार हमले किए, जिसमें एक बच्चा घायल हुआ। नरवाना हिसार रोड बंद होने से वाहन ड्राइवरों को बलिया वाला गांव की रेलवे फाटक से ऑप्शनल रोड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। यह रास्ता बेहद खराब स्थिति में है। इसके अलावा बलिया वाला हैड पर शहर व गांव से पकड़कर छोड़े गए बंदर सैर करने वालों के लिए खतरा बन गए हैं।
चावल पकाने में पानी के दुरुपयोग
किसान संगठनों ने राइस मिल संचालकों द्वारा चावल पकाने में पानी के दुरुपयोग पर भी चिंता जताई। साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताब, वर्दी और जूते जैसी चीजें चुनिंदा दुकानों से खरीदने की अनिवार्यता और मनमाने दामों की वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। एसडीएम से इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आग्रह किया गया है।