Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सभारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले हड़कंप, अब इस दिग्गज ने...

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले हड़कंप, अब इस दिग्गज ने दिया पद से इस्तीफा – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल में ही पाकिस्तान को उसी के घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देते हुए टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से भारत के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है, जिसमें उनके बोर्ड डायरेक्टर खालिद महमूद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महमूद के अलावा बोर्ड में शामिल अन्य कुछ सदस्यों ने भी अपने पद को छोड़ने का फैसला किया है।

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उठापटक का असर क्रिकेट बोर्ड पर दिखा

खालिद महमूद जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पूर्व खिलाड़ी रहने के साथ कुछ समय के लिए टीम के अंतरिम कोच की भूमिका को भी निभा चुके हैं, उन्होंने साल 2013 में गाजी अशरफ के खिलाफ हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अध्यक्ष के पद को संभाला था। क्रिकबज कि खबर के अनुसार खालिद महमूद जो डायरेक्टर पद पर लगातार अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे थे उन्होंने देश में हुए राजनीतिक बदलाव को देखते हुए अपने मौजूदा कार्यकाल को पूरा होने से पहले ही पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। महमूद ने लंबे समय तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए गेम डेवलपमेंट चेयरमैन के तौर लंबे समय तक अपनी जिम्मेदारी को भी निभाया है और इस दौरान बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने साल 2020 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप को भी अपने नाम किया था। खालिद महमूद के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अपने पदों से इस्तीफा देने वाले लोगों में जलाल यूनुस, शफीउल आलम चौधरी और नईमुर रहमान का नाम शामिल है।

भारत दौरे के लिए अभी होना है टीम का ऐलान

19 सितंबर से बांग्लादेश को लेकर भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर अब तक बोर्ड की तरफ से टीम का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं बीसीसीआई की तरफ से पिछले हफ्ते ही चेन्नई में होने वाले इस सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया था, जिसमें विराट कोहली सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें

बिना मैच हुए ही इतिहास में दर्ज हुआ अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट, 16 साल पहले भी दिखा था ऐसा ही नजारा

IND v BAN: विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, विवियन रिचर्ड्स भी हो जाएंगे पीछे

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular