- Hindi News
- National
- Gold Smuggling Case, Kannada Actress Reveals The Description Of The Supplier
बेंगलुरु8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। उसके पास 12.56 करोड़ रुपए का सोना मिला था।
कर्नाटक गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने दुबई एयरपोर्ट पर मिलने वाले शख्स का हुलिया बताया है। इसी शख्स ने उसे गोल्ड दिया था, जिसे वह लेकर बेंगलुरु केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई थी।
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पूछताछ के दौरान 33 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें एक इंटरनेट कॉल आया था। उन्हें कॉल पर दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के गेट ए के डाइनिंग लाउंज में एस्प्रेसो मशीन के पास एक व्यक्ति से मिलने के निर्देश दिए गए थे।
उसे बताया गया कि जिस आदमी से वह मिलने वाली थी, वह अरब की पोशाक या ‘कंदुरा’ पहने हुए था। रान्या राव ने बताया कि जिस आदमी से वह मिली उसकी कद-काठी अच्छी थी। वह 6 फीट से ज्यादा लंबा था। अफ्रीकी-अमेरिकी लहजे वाला और गेहुंआ रंग का था।
रान्या ने बताया कि जब वह उस आदमी से मिली तो उनके बीच काफी छोटी बातचीत हुई। इसके बाद उस शख्स ने मोटे प्लास्टिक में लिपटे दो पैकेट दिए, जिनमें सोना था। रान्या ने दावा किया कि यह पहली बार था, जब वह सोने की तस्करी कर रही थी।

कांस्टेबल का दावा- रान्या के DGP पिता ने मदद पहुंचाई रान्या को मदद पहुंचाने वाले एक कांस्टेबल ने दावा किया कि कर्नाटक के DGP और रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव ने उन्हें बेटी को प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट से बाहर निकालने का आदेश दिया था।
रान्या के खिलाफ तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं रान्या के खिलाफ DRI के अलावा CBI और अब ED भी जांच कर रही है। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कन्नड़ अभिनेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उधर, कर्नाटक सरकार ने रान्या के सौतेले पिता के खिलाफ जांच के आदेश दिए। हालांकि कुछ देर बाद इसे वापस ले लिया गया।
रान्या का दोस्त तरुण राजू 15 दिन की न्यायिक हिरासत में गोल्ड स्मगलिंग केस में तरुण राजू को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अनुरोध पर 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तरुण राजू एक्ट्रेस का दोस्त है। आरोप है कि वह भी स्मगलिंग में साथ देता था।
रान्या 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में है रान्या राव को 11 मार्च को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रान्या ने कोर्ट में DRI पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वह कोर्ट में रोने लगी। रान्या ने कहा- ‘मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं।’

