मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी देते पीड़ित।
कपूरथला जिले के मार्कफेड चौक पर होली के दिन दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों की पहचान की। वहीं झगड़ा करने वाले लोगों की तलाश जारी है।
.
दुकानदार से मारपीट कर छीने मोबाइल
वहीं झगड़े को रोकने की कोशिश करने वाले मोबाइल दुकान के मालिक मदन लाल के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। हमलावर उनकी दुकान से 3-4 मोबाइल भी लूट कर ले गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और मार्कफेड चौक का पूरा बाजार बंद हो गया। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गुट के लोगों ने कार्यवाही न करवाने की बात कही है, जबकि घायल दुकानदार का इलाज जारी है।
झगड़े की वारदात के बाद बंद दुकानों का दृश्य।
दोनों गुटों की तलाश में पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर और सिटी थाना पुलिस पहुंच गई। पीसीआर इंचार्ज चरणजीत सिंह ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस दोनों गुटों के लोगों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल के आसपास की सभी दुकानें बंद थी।