फरीदकोट के मंदिर में होली उत्सव के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार।
पंजाब में फरीदकोट जिले के विभिन्न मंदिरों में होली महोत्सव श्रद्धा भावना और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राधा कृष्ण, भगवान श्रीराम, हनुमान जी, भोले शंकर समेत भगवान के अलग अलग स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत की गई और लोगों ने बृजधाम की तर्ज पर हो
.
भजन गायिका तमन्ना भारद्वाज प्रस्तुति देते हुए।
कलाकारों ने प्रभु की लीला की प्रस्तुत
फरीदकोट के श्री राधा कृष्ण धाम में हर साल की तरह इस बार भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायिका तमन्ना भारद्वाज समेत अन्य कलाकारों ने प्रभु की लीलाओं को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विधायक गुरदित्त सिंह सेखों के अलावा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान भजनों पर झूमते श्रद्धालु।
वृंदावन की तर्ज पर उड़ाए फूल और गुलाल
कोटकपूरा के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भी प्रधान इंजीनियर राज कुमार अग्रवाल की अगुआई में श्री धाम वृंदावन की तर्ज पर गुलाल, फूलों व इत्र के साथ होली मनाई गई। इस मौके पर कीर्तनीय सदा हरि के कलाकारों द्वारा भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया। श्री बालाजी सेवा मंडल की तरफ से सिखां वाला रोड स्थित गोशाला में होली का पर्व मनाया गया और इस मौके पर जालंधर से आए कलाकारों द्वारा झांकियां की प्रस्तुति दी गई।

मंदिर में होली खेलते श्रद्धालु।
गिले शिकवे भुलाकर खुशियों को करें सांझा-विधायक सेखों
फरीदकोट से विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि आज के दिन होली और होला मोहल्ला मनाया जाता है और दोनों ही त्योहारों का मुख्य मकसद आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाना है। इस दिन हमें अपने अपने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के साथ खुशी को सांझा करना चाहिए।