हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
पलामू जिले के लेस्लीगंज में होली के दिन शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। महावीर मोड़ के पास एक अपाची बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
.
तीनों युवक नशे में थे
मृतकों की पहचान कुंदन कुमार राम और अंदीप कुमार के रूप में हुई है। तीसरा युवक अमन कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक दारूडीह के रहने वाले थे और नशे की हालत में थे।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि तीनों युवक डालटनगंज से लेस्लीगंज की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार और एक बाइक पर तीन सवारी होने के कारण गाड़ीअनियंत्रित हो गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक युवक की जान बच सकी।